नई दिल्ली : आईसीसी महिला टी20 विश्वकप 2023 के खिताब की दौड़ भारतीय महिला टीम रविवार 12 फरवरी से शुरू करने जा रही है. केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में शाम 6.30 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 विश्वकप का यह चौथा मैच खेला जाएगा. लेकिन टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में आज अपना शुरुआती पहला मुकाबला खेलेगी. पिछले महीने जनवरी में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका में हुए आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इसके बाद से हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी का मनोबल बढ़ा हुआ है.
शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने अंडर19 महिला टी20 विश्वकप जीता था. वहीं, अब सबकी नजरें महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के ऊपर टिकी हुईं हैं. बतादें कि महिला टी20 वर्ल्डकप 2020 के टूर्नामेंट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए भारतीय महिला टीम अपने खिताब को हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएगी. आज के इस मुकाबले में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत को लेकर चिंता बनी हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वुमेन ट्राई सीरीज के फाइनल में हार के दौरान हरमनप्रीत के बाएं कंधे में चोट लगी थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच में स्मृति की बाएं हाथ की उंगली फैक्चर हो गई थी.
-
Star India batter is likely to miss Sunday's blockbuster #T20WorldCup clash against Pakistan.
— ICC (@ICC) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 👇https://t.co/6FiPrdeV4t
">Star India batter is likely to miss Sunday's blockbuster #T20WorldCup clash against Pakistan.
— ICC (@ICC) February 11, 2023
Details 👇https://t.co/6FiPrdeV4tStar India batter is likely to miss Sunday's blockbuster #T20WorldCup clash against Pakistan.
— ICC (@ICC) February 11, 2023
Details 👇https://t.co/6FiPrdeV4t
इस महिला टी20 वर्ल्डकप ट्रॉफी को जीतने के लिए टीम इंडिया की शैफाली, ऋचा और जेमिमा रोड्रिग्स के साथ की जरूरत होगी. इसके साथ अन्य खिलाड़ियों को हरमनप्रीत और स्मृति का समर्थन करना होगा. वहीं, दीप्ति को बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखनी होगी. रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रेकर और शिखा पांडे फास्ट बॉलिंग में टीम के लिए अहम रोल निभाएंगी. स्पिनरों के मामले में दीप्ति को राजेश्वरी गायकवाड़, देविका वैद्य और अंशकालिक स्पिनरों, हरमनप्रीत और शैफाली की जरूरत रहेगी. महिला टी20 विश्वकप में भारत के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर किया जाएगा, जिसका कवरेज हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी होगा.
महिला टीम भारत vs पाकिस्तान
भारतीय टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रेकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे होंगी.
पाकिस्तान टीम में बिस्माह मारूफ (कप्तान), आइमन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तूबा हसन रहेंगी.
पढ़ें- Womens T20 World Cup : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया