नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को 2022 के लिए आईसीसी महिला वनडे टीम का कप्तान बनाया है, जिसमें उनकी साथी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह भी शामिल हैं. साल 2022 की आईसीसी महिला वनडे टीम में एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), लौरा वोल्वार्ट (दक्षिण अफ्रीका), नट साइवर (इंग्लैंड), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), अयाबोंगा खाका (दक्षिण अफ्रीका) और शबनम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका) अन्य खिलाड़ी हैं.
मंधाना के लिए साल 2022 शानदार रहा, उन्होंने पिछले कैलेंडर वर्ष में एक शतक और छह अर्धशतक लगाए. उन्होंने न्यूजीलैंड में विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार 123 रन बनाए, इंग्लैंड में 26 साल की मंधाना ने सितंबर में होव में 91 रनों की शानदार पारी खेली और उन्होंने 40 और 50 रनों की पारियों के साथ साल का अंत किया.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने दो शतक और पांच अर्धशतक बनाए. तेज गेंदबाज रेणुका ने 2022 में सात मैचों में 18 विकेट लिए. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में 28 रन पर चार विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका की तीन क्रिकेटरों को भी आईसीसी वनडे टीम में जगह मिली है. इनमें बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट, तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका और शबनम इस्माइल शामिल हैं.
-
🇮🇳 x 3
— ICC (@ICC) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🇿🇦 x 3
🇦🇺 x 2
🏴 x 2
🇳🇿 x 1
The ICC Women's ODI Team of the Year 2022 is here! #ICCAwards | More 👇
">🇮🇳 x 3
— ICC (@ICC) January 24, 2023
🇿🇦 x 3
🇦🇺 x 2
🏴 x 2
🇳🇿 x 1
The ICC Women's ODI Team of the Year 2022 is here! #ICCAwards | More 👇🇮🇳 x 3
— ICC (@ICC) January 24, 2023
🇿🇦 x 3
🇦🇺 x 2
🏴 x 2
🇳🇿 x 1
The ICC Women's ODI Team of the Year 2022 is here! #ICCAwards | More 👇
यह भी पढ़ें : SA Womens T20I Tri series : भारत ने वेस्टइंडीज को 56 रनों से दी मात, अब साउथ अफ्रीका की बारी
आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर की महिला वनडे टीम :
एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, रेणुका सिंह (भारत), लौरा वोल्वार्ट, अयाबोंगा खाका, शबनम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका), नेट स्किवेर, सोफी एक्सेलेटोन (इंग्लैंड), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड).