ETV Bharat / sports

NED vs PAK Cricket World Cup 2023 Match-2: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया, रिजवान-शकील ने बनाए 68-68 रन, रऊफ ने झटके 3 विकेट - पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड

ICC World Cup 2023 Match No. 2
Pakistan vs Netherlands
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 11:23 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 11:04 PM IST

21:15 October 06

NED vs PAK Live Updates : पाकिस्तान ने 81 रनों से जीता मैच

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 287 रनों का पीछे करते हुए नीदरलैंड की टीम 41 ओवरों में 205 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह पाकिस्तान ने 81 रनों से मैच जीत लिया. पाकिस्तान की ओर से स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. हसन अली ने भी दो विकेट झटके. वहीं, नीदरलैंड की ओर से बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने भी 52 रनों की पारी खेली.

20:38 October 06

NED vs PAK Live Updates : 34वें ओवर में नीदरलैंड को लगा 7वां झटका

पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे बास डी लीडे को 67 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 34 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (165/7)

20:32 October 06

NED vs PAK Live Updates : 33वें ओवर में नीदरलैंड का छठा विकेट गिरा

पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 33वें ओवर की पहली गेंद पर साकिब जुल्फिकार को 10 रन के निजी स्कोर पर किया एलबीडब्ल्यू आउट. 33 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (163/6)

20:03 October 06

NED vs PAK Live Updates : 27वें ओवर में नीदरलैंड को लगे दो झटके

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर तेजा निदामानुरु को 5 रन के निजी स्कोर पर फखर जमान के हाथों कैच आउट कराया. फिर चौथी गेंद पर उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को गोल्डन डक पर आउट कर पवैलियन की राह दिखाई. 27 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (133/5)

19:35 October 06

NED vs PAK Live Updates : 20 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (98/2)

नीदरलैंड की टीम बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. 20 ओवर की समाप्ति तक नीदरलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं. विक्रमजीत सिंह (42) और कॉलिन एकरमेन (29) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. नीदरलैंड को अब मैच जीतने के लिए अब 30 ओवर में 189 रन चाहिए.

18:58 October 06

NED vs PAK Live Updates : 12वें ओवर में नीदरलैंड को लगा दूसरा झटका

पाकिस्तान के स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर कॉलिन एकरमेन (17) को किया क्लीन बोल्ड. 12 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (52/2)

18:52 October 06

NED vs PAK Live Updates : 10 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (47/1)

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही नीदरलैंड की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही है. 10 ओवर की समाप्ति तक नीदरलैंड ने 1 विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं. विक्रमजीत सिंह (23) और कॉलिन एकरमेन (15) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. नीदरलैंड को जीत के लिए अब 40 ओवर में 240 रन चाहिए.

18:36 October 06

NED vs PAK Live Updates : छठे ओवर में नीदरलैंड को लगा पहला झटका

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने छठे ओवर की 5वीं गेंद पर मैक्स ओ'डॉड को 5 रन के निजी स्कोर पर शाहीन आफरीदी के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (28/1)

18:11 October 06

NED vs PAK Live Updates : नीदरलैंड की पारी हुई शुरू

नीदरलैंड की विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉड की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने फेंका. 1 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (4/0)

17:38 October 06

NED vs PAK Live Updates : पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन के स्कोर पर सिमटी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. मैच में एक समय पर पाकिस्तान का स्कोर 38-3 हो गया था लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला. रिजवान और शकील ने 68-68 रनों की पारी खेली. वहीं नीदरलैंड की ओर से हरफनमौला खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. नीदरलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 287 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

16:20 October 06

NED vs PAK Live Updates : 32वें ओवर में पाकिस्तान को लगे दो झटके

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज बास डी लीडे ने 32वें ओवर की तीसरी गेंद शानदार बल्लेबाजी कर रहे पाकिस्तान के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 68 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. फिर आखिरी गेंद पर उन्होंने इफ्तिखार अहमद (9) को विकेट के पीछे स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच आउट कराया. 32 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (188/6)

15:52 October 06

NED vs PAK Live Updates : मोहम्मद रिजवान ने बनाई फिफ्टी

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 59 गेंद में अपनी फिफ्टी की पूरी. इस शानदार अर्धशतकीय पारी में वो अब तक 6 चौके जड़ चुके हैं.

15:42 October 06

NED vs PAK Live Updates : सऊद शकील ने जड़ा शानदार अर्धशतक

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील ने 32 गेंद में अपनी फिफ्टी की पूरी. क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से ये दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. शकील अपनी इस पारी में अब तक 7 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.

15:31 October 06

NED vs PAK Live Updates : 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (101/3)

पहले पावरप्ले में पाकिस्तान को लगे 3 शुरुआती झटकों के बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला है. पाकिस्तान का स्कोर एक समय पर (38-3) हो गया था. हालांकि अब इन दोनों बल्लेबाजों पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबार लिया है. 20 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन हो गया है. रिजवान (38) और शकील (28) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

14:51 October 06

NED vs PAK Live Updates : 10वें ओवर में पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को 15 रन के निजी स्कोर पर आर्यन दत्त के हाथों कैच आउट कराया. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (43/3)

14:47 October 06

NED vs PAK Live Updates : 9वें ओवर में पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

नीदरलैंड के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर कॉलिन एकरमेन ने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 5 रन के निजी स्कोर पर साकिब जुल्फिकार के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (38/2)

14:15 October 06

NED vs PAK Live Updates : वैन बीक ने लिया जमान का विकेट

वैन बीक ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. वैन बीक ने फखर को एक स्लोअर वन बॉल फेंकी जिसे फखर समझ नहीं पाये. फखर ने 15 गेंद खेल कर 12 रन बनाये. इस पारी में उन्होंने तीन चौके भी लगाये.

14:03 October 06

NED vs PAK Live Updates : पाकिस्तान की पारी हुई शुरू पहले ओवर में 4 रन

पाकिस्तान की ओर से इमाम-उल-हक और फखर जमान ने पारी की शुरुआत की.

13:48 October 06

NED vs PAK Live Updates : ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 : इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

नीदरलैंड की प्लेइंग-11 : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर, कप्तान), साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वान डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

13:27 October 06

NED vs PAK Live Updates : बाबर आजम और स्कॉट एडवर्ड्स टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे

Pakistan vs Netherlands
बाबर आजम और स्कॉट एडवर्ड्स टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स टॉस के लिए मैदान में पहुंचे.

13:05 October 06

ये है नीदरलैंड और पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

नीदरलैंड की 15 सदस्यीय टीम : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, वेस्ली बर्रेसी, बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, रूलोफ़ वान डेर मेरवे, पॉल वैन मीकेरेन, विक्रमजीत सिंह.

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम : अब्दुल्ला शफीक, आगा सलमान, फखर जमां, हारिस रऊफ़, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, सऊद शकील, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर.

11:31 October 06

पाकिस्तान के ऑलराउंडरों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

Pakistan vs Netherlands
मोहम्मद नवाज, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद पर रहेगी नजर.

शादाब खान, मोहम्मद नवाज पाकिस्तान टीम में दो वास्तविक ऑलराउंडर हैं. हालांकि, इफ्तिखार अहमद और शाहीन शाह अफरीदी भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं लेकिन उन्हें ऑलराउंडर नहीं कहा जा सकता. इफ्तिखार जरूर अपनी ऑफ स्पिन से विकेट ले सकते हैं.

11:31 October 06

नीदरलैंड का लक्ष्य सेमीफाइनल क्वालीफिकेशन है

Pakistan vs Netherlands
नीदरलैंड के क्रिकेटर बास डी लीडे की फाइल फोटो

नीदरलैंड के क्रिकेटर बास डी लीडे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नीदरलैंड विश्व कप के लिए भारत में सिर्फ औपचारिकताएं पूरी करने नहीं आया है बल्कि वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहता है.

11:21 October 06

PCB ने वीडियो पोस्ट कर कहा- कोई नहीं...Like US!

विश्वकप में अपने पहले मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक म्यूजिक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में मुख्य रूप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, उप कप्तान शहदाब और दो तेज गेंदबाज शहीन और नसीम को फीचर किया है. एक्स हैंडल पर पीसीबी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि पाकिस्तान क्रिकेट का उत्सव - टीम, प्रशंसक, राष्ट्र - और खेल के प्रति हमारी अटूट भावना और जुनून!

क्योंकि जुनून और लगन में... कोई नहीं Like US!

11:03 October 06

नीदरलैंड के खिलाड़ी ने तेलुगु में दिया संदेश, जानें क्या कहा

मैच से पहले नीदरलैंड के खिलाड़ी तेजा निदामानुरु का तेलुगु में बोला गया संदेश सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. अपने छोड़े से वीडियो संदेश में निदामानुरु ने तेलुगु में हैदराबाद के लोगों से मैच देखने के लिए स्टेडियम आने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने हैदराबाद के लोगों को ऑरेंज आर्मी (नीदरलैंड की टीम) का समर्थन करने की भी अपील की है.

10:33 October 06

फैंस को उम्मीद रोचक होगा Pakistan vs Netherlands का मुकाबला

Pakistan vs Netherlands
गुरुवार को भारत के हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान नीदरलैंड के स्कॉट एडवर्ड्स ने गेंद पकड़ने के लिए डाइव लगाते हुए.

हैदराबाद: क्रिकेट विश्व कप 2023 के शानदार शुरुआती दिन के बाद आज पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच विश्वकप का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा. टी20 विश्वकप 2022 में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रिका को हराकर सबको चौंका दिया था. इसलिए इस टीम को कभी भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. फैंस को उम्मीद है कि आज हैदराबाद में होने वाला मुकाबला रोचक होगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा. पाकिस्तान की टीम चोट के कारण कई समस्याओं से जूझ रही है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के विश्वकप से बाहर होने के कारण उसकी गेंदबाजी के संतुलन और धार पर निश्चित रूप से असर पड़ा है. उनकी जगह हसन अली को टीम में लिया गया है लेकिन भारत में खेले गए अभ्यास मैचों के दौरान उनकी गेंदबाजी पहले जैसी आशाजनक नहीं दिखी. नीदरलैंड की टीम की बात करें तो वह विश्व कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करके भारत पहुंची है. इस प्रमुख टूर्नामेंट में स्थान पाने के लिए इस टीम ने क्वालीफायर में दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त दी थी.

21:15 October 06

NED vs PAK Live Updates : पाकिस्तान ने 81 रनों से जीता मैच

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 287 रनों का पीछे करते हुए नीदरलैंड की टीम 41 ओवरों में 205 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह पाकिस्तान ने 81 रनों से मैच जीत लिया. पाकिस्तान की ओर से स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. हसन अली ने भी दो विकेट झटके. वहीं, नीदरलैंड की ओर से बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने भी 52 रनों की पारी खेली.

20:38 October 06

NED vs PAK Live Updates : 34वें ओवर में नीदरलैंड को लगा 7वां झटका

पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे बास डी लीडे को 67 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 34 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (165/7)

20:32 October 06

NED vs PAK Live Updates : 33वें ओवर में नीदरलैंड का छठा विकेट गिरा

पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 33वें ओवर की पहली गेंद पर साकिब जुल्फिकार को 10 रन के निजी स्कोर पर किया एलबीडब्ल्यू आउट. 33 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (163/6)

20:03 October 06

NED vs PAK Live Updates : 27वें ओवर में नीदरलैंड को लगे दो झटके

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर तेजा निदामानुरु को 5 रन के निजी स्कोर पर फखर जमान के हाथों कैच आउट कराया. फिर चौथी गेंद पर उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को गोल्डन डक पर आउट कर पवैलियन की राह दिखाई. 27 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (133/5)

19:35 October 06

NED vs PAK Live Updates : 20 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (98/2)

नीदरलैंड की टीम बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. 20 ओवर की समाप्ति तक नीदरलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं. विक्रमजीत सिंह (42) और कॉलिन एकरमेन (29) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. नीदरलैंड को अब मैच जीतने के लिए अब 30 ओवर में 189 रन चाहिए.

18:58 October 06

NED vs PAK Live Updates : 12वें ओवर में नीदरलैंड को लगा दूसरा झटका

पाकिस्तान के स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर कॉलिन एकरमेन (17) को किया क्लीन बोल्ड. 12 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (52/2)

18:52 October 06

NED vs PAK Live Updates : 10 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (47/1)

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही नीदरलैंड की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही है. 10 ओवर की समाप्ति तक नीदरलैंड ने 1 विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं. विक्रमजीत सिंह (23) और कॉलिन एकरमेन (15) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. नीदरलैंड को जीत के लिए अब 40 ओवर में 240 रन चाहिए.

18:36 October 06

NED vs PAK Live Updates : छठे ओवर में नीदरलैंड को लगा पहला झटका

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने छठे ओवर की 5वीं गेंद पर मैक्स ओ'डॉड को 5 रन के निजी स्कोर पर शाहीन आफरीदी के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (28/1)

18:11 October 06

NED vs PAK Live Updates : नीदरलैंड की पारी हुई शुरू

नीदरलैंड की विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉड की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने फेंका. 1 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर (4/0)

17:38 October 06

NED vs PAK Live Updates : पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन के स्कोर पर सिमटी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. मैच में एक समय पर पाकिस्तान का स्कोर 38-3 हो गया था लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला. रिजवान और शकील ने 68-68 रनों की पारी खेली. वहीं नीदरलैंड की ओर से हरफनमौला खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. नीदरलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 287 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

16:20 October 06

NED vs PAK Live Updates : 32वें ओवर में पाकिस्तान को लगे दो झटके

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज बास डी लीडे ने 32वें ओवर की तीसरी गेंद शानदार बल्लेबाजी कर रहे पाकिस्तान के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 68 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. फिर आखिरी गेंद पर उन्होंने इफ्तिखार अहमद (9) को विकेट के पीछे स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच आउट कराया. 32 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (188/6)

15:52 October 06

NED vs PAK Live Updates : मोहम्मद रिजवान ने बनाई फिफ्टी

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 59 गेंद में अपनी फिफ्टी की पूरी. इस शानदार अर्धशतकीय पारी में वो अब तक 6 चौके जड़ चुके हैं.

15:42 October 06

NED vs PAK Live Updates : सऊद शकील ने जड़ा शानदार अर्धशतक

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील ने 32 गेंद में अपनी फिफ्टी की पूरी. क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से ये दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. शकील अपनी इस पारी में अब तक 7 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.

15:31 October 06

NED vs PAK Live Updates : 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (101/3)

पहले पावरप्ले में पाकिस्तान को लगे 3 शुरुआती झटकों के बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला है. पाकिस्तान का स्कोर एक समय पर (38-3) हो गया था. हालांकि अब इन दोनों बल्लेबाजों पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबार लिया है. 20 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन हो गया है. रिजवान (38) और शकील (28) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

14:51 October 06

NED vs PAK Live Updates : 10वें ओवर में पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को 15 रन के निजी स्कोर पर आर्यन दत्त के हाथों कैच आउट कराया. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (43/3)

14:47 October 06

NED vs PAK Live Updates : 9वें ओवर में पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

नीदरलैंड के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर कॉलिन एकरमेन ने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 5 रन के निजी स्कोर पर साकिब जुल्फिकार के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (38/2)

14:15 October 06

NED vs PAK Live Updates : वैन बीक ने लिया जमान का विकेट

वैन बीक ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. वैन बीक ने फखर को एक स्लोअर वन बॉल फेंकी जिसे फखर समझ नहीं पाये. फखर ने 15 गेंद खेल कर 12 रन बनाये. इस पारी में उन्होंने तीन चौके भी लगाये.

14:03 October 06

NED vs PAK Live Updates : पाकिस्तान की पारी हुई शुरू पहले ओवर में 4 रन

पाकिस्तान की ओर से इमाम-उल-हक और फखर जमान ने पारी की शुरुआत की.

13:48 October 06

NED vs PAK Live Updates : ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 : इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

नीदरलैंड की प्लेइंग-11 : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर, कप्तान), साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वान डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.

13:27 October 06

NED vs PAK Live Updates : बाबर आजम और स्कॉट एडवर्ड्स टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे

Pakistan vs Netherlands
बाबर आजम और स्कॉट एडवर्ड्स टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स टॉस के लिए मैदान में पहुंचे.

13:05 October 06

ये है नीदरलैंड और पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

नीदरलैंड की 15 सदस्यीय टीम : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, वेस्ली बर्रेसी, बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, रूलोफ़ वान डेर मेरवे, पॉल वैन मीकेरेन, विक्रमजीत सिंह.

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम : अब्दुल्ला शफीक, आगा सलमान, फखर जमां, हारिस रऊफ़, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, सऊद शकील, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर.

11:31 October 06

पाकिस्तान के ऑलराउंडरों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

Pakistan vs Netherlands
मोहम्मद नवाज, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद पर रहेगी नजर.

शादाब खान, मोहम्मद नवाज पाकिस्तान टीम में दो वास्तविक ऑलराउंडर हैं. हालांकि, इफ्तिखार अहमद और शाहीन शाह अफरीदी भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं लेकिन उन्हें ऑलराउंडर नहीं कहा जा सकता. इफ्तिखार जरूर अपनी ऑफ स्पिन से विकेट ले सकते हैं.

11:31 October 06

नीदरलैंड का लक्ष्य सेमीफाइनल क्वालीफिकेशन है

Pakistan vs Netherlands
नीदरलैंड के क्रिकेटर बास डी लीडे की फाइल फोटो

नीदरलैंड के क्रिकेटर बास डी लीडे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नीदरलैंड विश्व कप के लिए भारत में सिर्फ औपचारिकताएं पूरी करने नहीं आया है बल्कि वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहता है.

11:21 October 06

PCB ने वीडियो पोस्ट कर कहा- कोई नहीं...Like US!

विश्वकप में अपने पहले मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक म्यूजिक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में मुख्य रूप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, उप कप्तान शहदाब और दो तेज गेंदबाज शहीन और नसीम को फीचर किया है. एक्स हैंडल पर पीसीबी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि पाकिस्तान क्रिकेट का उत्सव - टीम, प्रशंसक, राष्ट्र - और खेल के प्रति हमारी अटूट भावना और जुनून!

क्योंकि जुनून और लगन में... कोई नहीं Like US!

11:03 October 06

नीदरलैंड के खिलाड़ी ने तेलुगु में दिया संदेश, जानें क्या कहा

मैच से पहले नीदरलैंड के खिलाड़ी तेजा निदामानुरु का तेलुगु में बोला गया संदेश सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. अपने छोड़े से वीडियो संदेश में निदामानुरु ने तेलुगु में हैदराबाद के लोगों से मैच देखने के लिए स्टेडियम आने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने हैदराबाद के लोगों को ऑरेंज आर्मी (नीदरलैंड की टीम) का समर्थन करने की भी अपील की है.

10:33 October 06

फैंस को उम्मीद रोचक होगा Pakistan vs Netherlands का मुकाबला

Pakistan vs Netherlands
गुरुवार को भारत के हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान नीदरलैंड के स्कॉट एडवर्ड्स ने गेंद पकड़ने के लिए डाइव लगाते हुए.

हैदराबाद: क्रिकेट विश्व कप 2023 के शानदार शुरुआती दिन के बाद आज पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच विश्वकप का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा. टी20 विश्वकप 2022 में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रिका को हराकर सबको चौंका दिया था. इसलिए इस टीम को कभी भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. फैंस को उम्मीद है कि आज हैदराबाद में होने वाला मुकाबला रोचक होगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा. पाकिस्तान की टीम चोट के कारण कई समस्याओं से जूझ रही है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के विश्वकप से बाहर होने के कारण उसकी गेंदबाजी के संतुलन और धार पर निश्चित रूप से असर पड़ा है. उनकी जगह हसन अली को टीम में लिया गया है लेकिन भारत में खेले गए अभ्यास मैचों के दौरान उनकी गेंदबाजी पहले जैसी आशाजनक नहीं दिखी. नीदरलैंड की टीम की बात करें तो वह विश्व कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करके भारत पहुंची है. इस प्रमुख टूर्नामेंट में स्थान पाने के लिए इस टीम ने क्वालीफायर में दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त दी थी.

Last Updated : Oct 6, 2023, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.