कराची: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हरी झंडी दे दी है जिससे वह सभी स्तर के क्रिकेट में खेल सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कहा कि हसनैन का गेंदबाजी एक्शन वैध पाया गया है और फिर से हुई जांच में उनकी कोहनी आईसीसी के वैध गेंदबाजी नियमों के अंतर्गत 15 डिग्री के अंदर मुड़ी पाई गई.
पीसीबी ने कहा, इसलिए वह अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों में गेंदबाजी बहाल कर सकता है जिसमें विश्व स्तर पर घरेलू क्रिकेट शामिल है. हसनैन के गेंदबाजी एक्शन के बारे में फरवरी में रिपोर्ट की गई थी जब वह ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे थे जिसके बाद वह आईसीसी की निगरानी में हुए समीक्षा परीक्षण में गेंदबाजी एक्शन में विफल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: Sports Spirit: कप्तान आजम ने खुशदिल को दिया अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
इस टेस्ट रिपोर्ट की समीक्षा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्वतंत्र एक्सपर्ट ने की है और उसने पाया है कि गेंद फेंकने के दौरान हसनैन की कोहनी तय लिमिट जितना ही मुड़ रही है. गेंदबाजी एक्शन की समस्या के कारण हसनैन को कुछ मैच खेलने के बाद जनवरी में पाकिस्तान सुपर लीग से भी हटना पड़ा था.