नई दिल्लीः भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमें मुकाबले के लिए रायपुर पहुंच चुकी हैं. लेकिन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी गति से गेंदबाजी करने पर जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी ने भारत पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. भारतीय टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम किए थे.
मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने यह जुर्माना लगाया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बयान में कहा, 'खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है'. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. ऐसे में किसी प्रकार की कोई सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
-
🚨 JUST IN: India have been fined for maintaining a slow over-rate in the first #INDvNZ ODI.
— ICC (@ICC) January 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 👇https://t.co/HavBvJADyq
">🚨 JUST IN: India have been fined for maintaining a slow over-rate in the first #INDvNZ ODI.
— ICC (@ICC) January 20, 2023
Details 👇https://t.co/HavBvJADyq🚨 JUST IN: India have been fined for maintaining a slow over-rate in the first #INDvNZ ODI.
— ICC (@ICC) January 20, 2023
Details 👇https://t.co/HavBvJADyq
बता दें कि राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया. भारत ने न्यूजीलैंड को 350 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में न्यूजीलैंड 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑल आउट हो गई. इस जीत से मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. मैच में शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया था. शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. शुभमन गिल ने 23 साल और 132 दिन की उम्र में वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बनने का करानामा किया.
ये भी पढ़ेंः Fraud with Usain Bolt: एक झटके में 'कंगाल' हुए उसैन बोल्ट, चोर ने उड़ाए खाते से ₹98 करोड़