नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को कहा कि कंधे की सर्जरी के बाद वह धीरे-धीरे पूरी तरह फिट हो रहे हैं.
अय्यर ने फीजियो के साथ वर्किं ग करते हुए एक वीडियो पोस्ट कर कहा, "स्वस्थ होने का काम जारी है."
अय्यर को इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान फील्डिंग के वक्त चोट लग गई थी.
चोटिल होने के कारण अय्यर आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए थे और उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया था. हालांकि आईपीएल का यह सीजन कोरोना की भेंट चढ़ गया था और इसे बीच में ही स्थगित किया गया.
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका वनडे टीम के कप्तान बनाए गए परेरा
यह देखना होगा कि अय्यर भारत के इस साल जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे से फिट हो पाते हैं या नहीं.