दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नार्खिया ने शुक्रवार को कहा कि वह 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में मैच दर मैच खेलना चाहेंगे.
नार्खिया ने आईपीएल 2020 में दिल्ली के लिए 16 मैचों में 22 विकेट लिए और टीम को टूनार्मेंट के फाइनल में पहुंचने में मदद की. नार्खिया ने फ्रैंचाइजी द्वारा जारी एक रीलीज में कहा, यह वह जगह थी जहां आईपीएल में मेरे लिए चीजें होने लगी थी. लेकिन मैं इसे इस सीजन को मैच दर मैच खेलना चाहता हूं. आईपीएल के बाद भी बहुत कुछ आ रहा है. हमें कोशिश करनी होगी और याद रखना होगा कि हमने यहां क्या किया. उम्मीद है कि हम यूएई में जो पिछली बार हमने किया उसे दोहरा सकें.
27 वर्षीय नार्खिया का मानना है कि आईपीएल 2021 का दूसरा चरण भारत में होने वाले टूर्नामेंट के पहले भाग से बिल्कुल अलग होगा.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड जमीनी स्थिति का जायजा लेकर अगले 48 घंटे में करेगा पाकिस्तान दौरे पर फैसला
नार्खिया ने कहा, एक जगह पर जो काम किया वह दूसरी जगह काम नहीं करेगा इसलिए हमें इसे खेल के हिसाब से लेना होगा. यूएई में आने वाले खेल उन खेलों से पूरी तरह से अलग होने जा रहे हैं जो हमने पहले सीजन में किए थे. टूनार्मेंट के दूसरे चरण में अलग रणनीति. हमें अभी से तैयार रहना होगा.
नार्खिया को लगता है कि यूएई में टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल 2021 का दूसरा भाग खेलना निश्चित रूप से मेगा इवेंट में भाग लेने वाले सभी टी20 खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा फायदा है. नार्खिया ने कहा, टी 20 विश्व कप से पहले आईपीएल खेलना निश्चित रूप से एक बड़ा फायदा है. हमारे पास परिस्थितियों के अनुकूल होने और यूएई में यहां विकेटों का पहला अनुभव प्राप्त करने का मौका है. मुझे लगता है कि प्रत्येक टीम जितना संभव हो सके हर चीज का आकलन करना चाहती है, लेकिन सबसे पहले हमें आईपीएल के लिए परिस्थितियों का आकलन करना होगा क्योंकि यह निश्चित रूप से अपने आप में एक बड़ा टूर्नामेंट है.
टेबल टॉपर्स दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 के अपने दूसरे चरण की शुरूआत 22 सितंबर को दुबई में सबसे निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद से करेगी.