ETV Bharat / sports

Dot Balls Record in Test : इस खिलाड़ी के नाम है टेस्ट में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड - टेस्ट में 137 डॉट बॉल रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के ह्यूज टायफील्ड एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लिये थे. हालांकि उनका ये रिकॉर्ड 2008 में डेल स्टेन ने तोड़ा था.

ह्यूज टायफील्ड टेस्ट रिकॉर्ड
ह्यूज टायफील्ड
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 11:14 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 11:46 AM IST

नई दिल्ली : साल 1957 में इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई थी. सीरीजी का तीसरा मैच डरबन का किंग्समीड मैदान पर खेला गया था. इस मैच में ह्यूज टायफील्ड ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया था. उन्होंन इंग्लैंड के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उस टेस्ट मैच को आज 66 साल हो गए है लेकिन ह्यूज का बनाया रिकॉर्ड आज भी बरकरार है.

इंग्लैंड के खिलाफ था मैच
साउथ अफ्रीका ने 25 जनवरी से 30 जनवरी 1957 के बीच डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 283 रन बनाए. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 254 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम आखिरी दिन का खेल खत्म होन तक 6 विकेट पर 142 रन ही बना सकी और मुकाबला ड्रॉ हो गया.

लगातार 137 डॉट बॉल फेंक बनाया रिकॉर्ड
मैच तो ड्रॉ हो गया पर ह्यूज के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उन्होंने इस मैच में लगातार 137 गेंदे डॉट फेंकी. ह्यूज ने पहली पारी में एक विकेट लिया था, जबकि दूसरी पारी में 8 विकेट चटकाए थे. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट लिए थे. ह्यूज ने अपने टेस्ट करियर में 37 मैच खेले हैं जिसमें 170 विकेट लिये हैं. उन्होंने दो बार 10 विकेट भी लिये हैं.

61 पारियों में दिये 4405 रन
ह्यूज टायफील्ड ने 37 टेस्ट मैच में 61 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 13568 बॉल फेंकी हैं. उन्होंने 61 पारियों में 4405 रन दिये हैं. उन्होंने चार बार पांच और पांच बार चौदहें विकेट भी चटकाए हैं. ह्यूज ने 60 पारियों में बैटिंग भी की है. इन पारियों में उन्होंने 862 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 75 रन है. 25 फरवरी 1994 को ह्यूज का 65 साल की उम्र में निधन हुआ था.

नई दिल्ली : साल 1957 में इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई थी. सीरीजी का तीसरा मैच डरबन का किंग्समीड मैदान पर खेला गया था. इस मैच में ह्यूज टायफील्ड ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया था. उन्होंन इंग्लैंड के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उस टेस्ट मैच को आज 66 साल हो गए है लेकिन ह्यूज का बनाया रिकॉर्ड आज भी बरकरार है.

इंग्लैंड के खिलाफ था मैच
साउथ अफ्रीका ने 25 जनवरी से 30 जनवरी 1957 के बीच डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 283 रन बनाए. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 254 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम आखिरी दिन का खेल खत्म होन तक 6 विकेट पर 142 रन ही बना सकी और मुकाबला ड्रॉ हो गया.

लगातार 137 डॉट बॉल फेंक बनाया रिकॉर्ड
मैच तो ड्रॉ हो गया पर ह्यूज के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उन्होंने इस मैच में लगातार 137 गेंदे डॉट फेंकी. ह्यूज ने पहली पारी में एक विकेट लिया था, जबकि दूसरी पारी में 8 विकेट चटकाए थे. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट लिए थे. ह्यूज ने अपने टेस्ट करियर में 37 मैच खेले हैं जिसमें 170 विकेट लिये हैं. उन्होंने दो बार 10 विकेट भी लिये हैं.

61 पारियों में दिये 4405 रन
ह्यूज टायफील्ड ने 37 टेस्ट मैच में 61 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 13568 बॉल फेंकी हैं. उन्होंने 61 पारियों में 4405 रन दिये हैं. उन्होंने चार बार पांच और पांच बार चौदहें विकेट भी चटकाए हैं. ह्यूज ने 60 पारियों में बैटिंग भी की है. इन पारियों में उन्होंने 862 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 75 रन है. 25 फरवरी 1994 को ह्यूज का 65 साल की उम्र में निधन हुआ था.

Last Updated : Jan 25, 2023, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.