ETV Bharat / sports

Border Gavaskar Trophy : 2013 का इतिहास दोहरा सकती है टीम इंडिया, क्लीन स्वीप की तैयारी - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 4 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया इस सीरीज को 4-0 से अपने नाम कर लेगी और 2013 के इतिहास को दोबारा दोहराएगी...

border gavaskar trophy
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 3:01 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैचों में भारत की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम ने दोनों टेस्ट में तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फिसड्डी साबित हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन से लग रहा है कि टीम इंडिया बचे हुए दोनों टेस्ट मैच जीतकर 4-0 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करेगी.

2013 में किया था क्लीन स्वीप
इतिहास की बात करें तो भारत ने 2013 में भारत की सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 4-0 से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की टीम का सूपड़ा साफ किया था. इस सीरीज में गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. उन्होंने 4 मैचों की सीरीज में कुल 29 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वर्तमान में चल रही सीरीज में भी अश्विन खेल रहे हैं. अश्विन बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और अब तक खेले गए दो मैचों में कुल 14 विकेट झटक चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2012-13 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2013 में भारत का दौरा किया था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था. इस धमाकेदार जीत के बाद भारत ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया से मिली 0-4 की शर्मनाक हार का भी हिसाब चुकता किया था. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2011-12 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया था, जिसमें कंगारूओं ने भारत को 0-4 से हराया था. इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की खूब किरकिरी हुई थी.

2013 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी
2013 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2012-13

पहला टेस्ट : चैन्नई में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया.
दूसरा टेस्ट : हैदराबाद में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इनिंग्स और 135 रनों से हराया.
तीसरा टेस्ट : मोहाली में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.
चौथा टेस्ट : दिल्ली में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.

इतिहास दोहराने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में टीम इंडिया के पास इतिहास दोहराने का मौका है. भारत 4-0 से सीरीज जीतकर बॉर्डर गावस्कर को अपने नाम कर इतिहास दोहरा सकता है. अब तक खेले गए दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का सामना करने में विफल रही है. भारत की टीम खेल के हर क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है. दो मैचों में मिली बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम कॉन्फिडेंट नजर आ रही है. टीम का लक्ष्य अब ऑस्ट्रेलिया को बचे हुए दो मैचों में हराकर सीरीज को 4-0 से जीतना है. अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो 2013 के बाद ऐसा दूसरी बार होगा जब टीम ऑस्ट्रेलिया का 4-0 से सूपड़ा साफ कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम करेगी.

ये भी पढ़ें- Venkatesh Prasad on KL Rahul : आंकड़े शेयर कर राहुल पर भड़के वेंकटेश, बोले- इन खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस इतना भी खराब नहीं था...

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैचों में भारत की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम ने दोनों टेस्ट में तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फिसड्डी साबित हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन से लग रहा है कि टीम इंडिया बचे हुए दोनों टेस्ट मैच जीतकर 4-0 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करेगी.

2013 में किया था क्लीन स्वीप
इतिहास की बात करें तो भारत ने 2013 में भारत की सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 4-0 से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की टीम का सूपड़ा साफ किया था. इस सीरीज में गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. उन्होंने 4 मैचों की सीरीज में कुल 29 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वर्तमान में चल रही सीरीज में भी अश्विन खेल रहे हैं. अश्विन बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और अब तक खेले गए दो मैचों में कुल 14 विकेट झटक चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2012-13 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2013 में भारत का दौरा किया था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था. इस धमाकेदार जीत के बाद भारत ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया से मिली 0-4 की शर्मनाक हार का भी हिसाब चुकता किया था. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2011-12 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया था, जिसमें कंगारूओं ने भारत को 0-4 से हराया था. इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की खूब किरकिरी हुई थी.

2013 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी
2013 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2012-13

पहला टेस्ट : चैन्नई में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया.
दूसरा टेस्ट : हैदराबाद में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इनिंग्स और 135 रनों से हराया.
तीसरा टेस्ट : मोहाली में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.
चौथा टेस्ट : दिल्ली में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.

इतिहास दोहराने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में टीम इंडिया के पास इतिहास दोहराने का मौका है. भारत 4-0 से सीरीज जीतकर बॉर्डर गावस्कर को अपने नाम कर इतिहास दोहरा सकता है. अब तक खेले गए दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का सामना करने में विफल रही है. भारत की टीम खेल के हर क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है. दो मैचों में मिली बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम कॉन्फिडेंट नजर आ रही है. टीम का लक्ष्य अब ऑस्ट्रेलिया को बचे हुए दो मैचों में हराकर सीरीज को 4-0 से जीतना है. अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो 2013 के बाद ऐसा दूसरी बार होगा जब टीम ऑस्ट्रेलिया का 4-0 से सूपड़ा साफ कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम करेगी.

ये भी पढ़ें- Venkatesh Prasad on KL Rahul : आंकड़े शेयर कर राहुल पर भड़के वेंकटेश, बोले- इन खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस इतना भी खराब नहीं था...

Last Updated : Feb 21, 2023, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.