ETV Bharat / sports

SA Vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ हेनरिक की ताबड़तोड़ सेंचुरी, लेकिन नहीं तोड़ पाए कोहली का रिकॉर्ड - दुनिया के सबसे तेज शतक

साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंद पर सेंचुरी लगाई. इसके साथ ही वह दुनिया के सबसे तेज शतक लगाने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं. वह कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चंद बॉल दूर रहे.

heinrich klaasen
हेनरिक क्लासेन
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 11:01 PM IST

नई दिल्लीः साउथ अफ्रीफा ने आज वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही. 3 वनडे मैचों सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने 48 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी. लेकिन सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने विरोधी टीम को 4 विकेट और 123 गेंद से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 48.2 ओवर में 260 रन पर सिमट गई. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ने 29.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर ही मैच पर कब्जा कर लिया. मैच के हीरो रहे साउथ अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, जिन्होंने 61 गेंद पर नाबाद 119 रन की पारी खेलकर टीम को मैच जीताया. इस धुआंधार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

हेनरिक क्लासेन ने मात्र 54 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की. फास्टेस्ट सेंचुरी की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के एबी डिविलीयर्स के नाम पर यह रिकॉर्ड है. उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 31 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन हैं जिन्होंने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में 36 गेंद पर शतक जड़ा था. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1996 में 37 गेंद पर शतक लगाया था. चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 1999 में 45 गेंद पर अपने 100 रन पूरे किए थे. वहीं, पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के जोस बटलर जिनके नाम 46 गेंद पर शतक मारने का रिकॉर्ड है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में ये कारनामा किया था.

वहीं, छठे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं जिन्होंने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ 48 गेंद पर शतक जमाया था. वहीं, सातवें नंबर पर आयरलैंड के केविन ओ ब्रैन जिन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की. वहीं, आठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्रीन मैक्सवैल हैं, जिन्होंने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंद पर शतक लगाया था. वहीं, नौवें नंबर पर भारत के विराट कोहली हैं. कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी. वहीं, अब 10वें नंबर पर साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन पहुंच गए हैं. जिन्होंने 54 गेंद पर 100 रन पूरे किए हैं. हेनरिक ने मुसिफ्कर रहीम को पछाड़ा है. हाल ही में रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ 60 गेंद पर 100 रन बनाए थे. लेकिन अब 10वें नंबर पर हेनिरक पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ेंः Virat Kohli : टेस्ट में खराब दौर के बाद जानिए किस चीज से विराट को मिली शांति

नई दिल्लीः साउथ अफ्रीफा ने आज वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही. 3 वनडे मैचों सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने 48 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी. लेकिन सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने विरोधी टीम को 4 विकेट और 123 गेंद से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 48.2 ओवर में 260 रन पर सिमट गई. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ने 29.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर ही मैच पर कब्जा कर लिया. मैच के हीरो रहे साउथ अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, जिन्होंने 61 गेंद पर नाबाद 119 रन की पारी खेलकर टीम को मैच जीताया. इस धुआंधार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

हेनरिक क्लासेन ने मात्र 54 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की. फास्टेस्ट सेंचुरी की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के एबी डिविलीयर्स के नाम पर यह रिकॉर्ड है. उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 31 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन हैं जिन्होंने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में 36 गेंद पर शतक जड़ा था. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1996 में 37 गेंद पर शतक लगाया था. चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 1999 में 45 गेंद पर अपने 100 रन पूरे किए थे. वहीं, पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के जोस बटलर जिनके नाम 46 गेंद पर शतक मारने का रिकॉर्ड है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में ये कारनामा किया था.

वहीं, छठे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं जिन्होंने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ 48 गेंद पर शतक जमाया था. वहीं, सातवें नंबर पर आयरलैंड के केविन ओ ब्रैन जिन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की. वहीं, आठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्रीन मैक्सवैल हैं, जिन्होंने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंद पर शतक लगाया था. वहीं, नौवें नंबर पर भारत के विराट कोहली हैं. कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी. वहीं, अब 10वें नंबर पर साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन पहुंच गए हैं. जिन्होंने 54 गेंद पर 100 रन पूरे किए हैं. हेनरिक ने मुसिफ्कर रहीम को पछाड़ा है. हाल ही में रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ 60 गेंद पर 100 रन बनाए थे. लेकिन अब 10वें नंबर पर हेनिरक पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ेंः Virat Kohli : टेस्ट में खराब दौर के बाद जानिए किस चीज से विराट को मिली शांति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.