डोमिनिका : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर करते हुए 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज के उन लम्हों को याद किया है, जिसमें वह विराट कोहली के साथ आए थे. 12 साल बाद 2023 में फिर से दोनों खिलाड़ी इस मैदान पर एक साथ देख जाएंगे, हालांकि दोनों की भूमिकाएं बदल गई होंगी.
-
2️⃣0️⃣1️⃣1️⃣ - Team members
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ - Head Coach & Batter
12 years on Rahul Dravid & Virat Kohli reminisce some special Dominica memories 😊#TeamIndia | #WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/HRkBLS2Lam
">2️⃣0️⃣1️⃣1️⃣ - Team members
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ - Head Coach & Batter
12 years on Rahul Dravid & Virat Kohli reminisce some special Dominica memories 😊#TeamIndia | #WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/HRkBLS2Lam2️⃣0️⃣1️⃣1️⃣ - Team members
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ - Head Coach & Batter
12 years on Rahul Dravid & Virat Kohli reminisce some special Dominica memories 😊#TeamIndia | #WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/HRkBLS2Lam
राहुल द्रविड़ ने अपने यादगार पलों को साझा करते हुए कहा कि 2011 में वह और विराट कोहली एक साथ इस मैदान पर खेलने के लिए आए थे और दोनों खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा थे. 12 साल बाद एक बार फिर हम यहां अलग-अलग भूमिकाओं में पहुंचे हैं. इतने दिनों की लंबी यात्रा काफी सुखद और कई अनुभवों को देने वाली है.
वहीं विराट कोहली ने इस मैदान पर 2011 में खेली गई अपनी पहली सीरीज को खास बताया और कहा कि अब 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने के बाद दुबारा 12 साल बाद यहां खेलने आना काफी रोमांचित कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह परिसर उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगा.
आपको बता देंगे कुछ दिन पहले भी विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के साथ अपने ही एक तस्वीर साझा करते हुए इस मैदान की अपनी पुरानी याद दोहराई थी.
आपको याद होगा कि 2011 में जब टीम इंडिया यहां पर टेस्ट मैच सीरीज खेलने आए थे तो राहुल द्रविड़ ने भी खिलाड़ी के रूप में टीम में मौजूद थे, जबकि विराट कोहली की यह पहली टेस्ट सीरीज थी. दोनों का यह वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट किया है, जिसमें 12 साल बाद दोनों लोग डोमिनिका की मेमोरी को याद कर रहे हैं.