नई दिल्ली : भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या और तीनों प्रारूपों में खेलने वाले शुभमन गिल को आगामी एशिया कप और वनडे विश्व कप को देखते हए आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से आराम दिया जा सकता है.
बीसीसीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी पंड्या भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं और हरफनमौला होने के नाते टीम को संतुलन देते हैं. टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयन समिति उन्हें लेकर एहतियात बरतना चाहती है.
-
NEWS UPDATE :
— Cric Point (@RealCricPoint) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Hardik Pandya and Shubman Gill could be rested from T20I series against Ireland. pic.twitter.com/1qprBlDHNs
">NEWS UPDATE :
— Cric Point (@RealCricPoint) July 20, 2023
Hardik Pandya and Shubman Gill could be rested from T20I series against Ireland. pic.twitter.com/1qprBlDHNsNEWS UPDATE :
— Cric Point (@RealCricPoint) July 20, 2023
Hardik Pandya and Shubman Gill could be rested from T20I series against Ireland. pic.twitter.com/1qprBlDHNs
बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'अभी कुछ तय नहीं है और यह इस पर भी निर्भर होगा कि वनडे और टी20 के बाद हार्दिक कैसा महसूस करते हैं. इसमें काफी यात्रा करनी होगी और फ्लोरिडा से डबलिन का सफर करने से पहले तीन दिन का ही समय है. उन्होंने आगे कहा, 'विश्व कप को देखते हुए कार्यभार प्रबंधन जरूरी है. विश्व कप में वह उपकप्तान भी है.
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज और अमेरिका में 27 जुलाई से 13 अगस्त के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी. आयरलैंड में भारत को पांच दिन के भीतर तीन टी20 मैच (18, 20 और 23 अगस्त ) खेलने हैं. विश्व कप से पहले भारत को एशिया कप भी खेलना है.
ये खबरें भी पढ़ें :- Virat Kohli 500th Match : अपने 500वें मैच में ये 5 रिकॉर्ड तोड़ देंगे किंग कोहली |
(इनपुट: पीटीआई भाषा)