नई दिल्ली : टी-20 सीरीज में कप्तानी कर रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ साथ भारतीय टीम के हेड कोच को लेकर सवाल दागे जा रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के साथ रविवार को आखिरी मैच में 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया ने सीरीज को 3-2 से गंवा दिया है. भारतीय टीम को मिली इस हार के बाद टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने कई बातों को क्लीयर किया. वहीं कप्तान हार्दिक ने अपने उपर हार की जिम्मेदारी ली.
-
Hardik Pandya said "I didn't batted well the way I wish to be, that phase was important". pic.twitter.com/o0jR6MogUe
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hardik Pandya said "I didn't batted well the way I wish to be, that phase was important". pic.twitter.com/o0jR6MogUe
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023Hardik Pandya said "I didn't batted well the way I wish to be, that phase was important". pic.twitter.com/o0jR6MogUe
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023
सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने माना कि वनडे व टी-20 की पूरी सीरीज में हमने अच्छी बैटिंग नहीं की. इसी के चलते टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि आखिरी टी-20 में 8 विकेट से टीम की हार की जिम्मेदारी वे खुद पर ले रहे हैं. जब वे बैटिंग के लिए मैदान पर आये तो उस समय तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन वे मौके को भुना नहीं पाये.
हालांकि द्रविड़ ने मैच के बाद कहा-
"हमने 0-2 से पिछड़ने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हम आज जीत नहीं सके...अगर आप पांच मैचों को देखें तो हमने कुछ गलतियां कीं, लेकिन ऐसा हो सकता है.. यह एक युवा और बढ़ती हुई टीम है, इसलिए ऐसे समय आएंगे जब उतार-चढ़ाव होगा."
टीम इंडिया के हेड कोच बोले-
"निश्चित रूप से हम निराश हैं... वेस्टइंडीज को जीत का श्रेय जाता है. वे एक अच्छी टी20 टीम हैं और अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए वे विशेष रूप से अच्छा खेलते हैं.."
वेस्टइंडीज ने रविवार को फ्लोरिडा में पांचवें और अंतिम टी20 मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर छह साल के सूखे को तोड़ते हुए पांच मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली. इस दौरान सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (85 नॉट आउट) और प्लेयर ऑफ द सीरीज निकोलस पूरन (47) मैच के सितारे थे. वेस्टइंडीज ने दो ओवर शेष रहते भारत के 165/9 के कुल स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया और यह सुनिश्चित किया कि कैरेबियाई टीम सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज कर ले.
-
West Indies series win for the first time after 17 long years against India. [min 3 games] pic.twitter.com/OCblLttxam
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">West Indies series win for the first time after 17 long years against India. [min 3 games] pic.twitter.com/OCblLttxam
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023West Indies series win for the first time after 17 long years against India. [min 3 games] pic.twitter.com/OCblLttxam
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023
यह 2017 के बाद से वेस्टइंडीज की भारत पर पहली टी20 श्रृंखला जीत थी, जबकि इस हार ने भारत की लगातार 12 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में अजेय रहने के क्रम को तोड़ दिया. एशियाई टीम दो साल से अधिक समय में पुरुषों की टी20 में अपनी पहली सीरीज हारी है.
टीम इंडिया के हेड कोच बोले-
'शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम ने वापसी की, लेकिन आखिरी मैच में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए, जिसकी वजह से हमें सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.'