चेन्नई: मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने का कहना है कि टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल के इस सीजन में गेंदबाजी कर सकते हैं. हार्दिक ने आईपीएल के पहले तीन मैचों में मुंबई के लिए गेंदबाजी नहीं की है.
जयवर्धने ने कहा, "हम हार्दिक को आईपीएल के इस सीजन में गेंदबाजी करते देखने के लिए उत्सुक हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कुछ ओवर गेंदबाजी की है. उनके कंधे की निगरानी रखी जा रही है और हम चाहते हैं कि वह इस स्थिति में आ जाएं जहां वह गेंदबाजी कर सकें."
उन्होंने कहा, "हम टूर्नामेंट के कुछ दिनों में हार्दिकको गेंदबाजी करते देख सकते हैं. हम उनका गेंदबाजी में भी इस्तेमाल करना चाहते हैं."
हार्दिक को कंधे में चोट लगी थी और उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में गेंदबाजी नहीं की थी. इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया गए जहां उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी में योगदान दिया.
हार्दिक ने हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टी20 सीरीज में गेंदबाजी की और इंग्लिश टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में नौ ओवर डाले थे.