नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग 2023 का आगाज हो गया है. WPL के पहले सीजन के शुरुआती मैच में गुजरात जाइंट्स को बड़ा झटका लगा गया है. गुजरात की कप्तान बेथ मूनी पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए उन्हें घुटने में परेशानी होने लगी. इसके चलते बेथ मूनी को मैच को बीच में ही छोड़ना पड़ा. लेकिन मूनी के फिट होने तक टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी किसे मिल सकती है इसको लेकर सवाल बना हुआ है. इस रेस में स्नेह राणा का नाम आगे आ रहा है. गुजराज बेथ मूनी की गैरमौजूदगी में स्नेह राणा को अपना कप्तान बना सकती है.
बेथ मूनी को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें WPL के पूरे सीजन से बाहर रहना पड़ सकता है. जब तक वे फिट नहीं हो जाती हैं तब तक वापसी नहीं कर पाएंगी. इस लीग के पहले मैच में गुजराज का मुंबई खिलाफ प्रदर्शन काफी खराब रहा. मुंबई ने गुजरात को 205 रनों का लक्ष्य दिया था. अपने टारगेट को पूरा करने उतरी गुजरात की कप्तान बेथ मूनी को केवल 3 गेंदों के बाद ही पवेलियन लौटना पड़ा. इसकी वजह यही है कि मूनी के घुटने में अचानक दर्द होने लगा था, जब मूना का दर्द काफी ज्यादा बढ़ गया तो दो खिलाड़ियों की मदद से वे मैदान से बाहर गईं. अब ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि मूनी के फिट होने तक गुजरात की उपकप्तान स्नेह राणा को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
अब गुजरात जाइंट्स की मुश्किलें और भी बढ़ती नजर आ रही हैं. आज 5 मार्च शाम 7.30 बजे डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जाइंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला होना हैं. WPL लीग के पहले सीजन में यूपी वॉरियर्स आज होने वाले मैच से अपनी शुरुआती करने जा रही है. वहीं, गुजरात का यह दूसरा मुकाबला है. बात करें स्नेह राणा की तो उन्हें बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी का एक्सपीरियंस ज्यादा नहीं है. ऐसे में टीम के लिए मैच जीतना आसान नहीं होगा.