बेंगलुरु: क्रिकेटर विराट कोहली के चार प्रशंसकों को बेंगलुरु में अपने पसंदीदा स्टार के साथ सेल्फी लेने के लिए सुरक्षा घेरे का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक उनके खिलाफ कब्बन पार्क थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी में एक कालाबुरागी से और अन्य बेंगलुरु से अदालत के समक्ष पेश किए जाएंगे.
उन पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. रविवार रात करीब सवा दस बजे क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने के लिए आरोपी युवक अचानक विराट कोहली की ओर भागे. हालांकि, विराट ने अपने प्रशंसकों को बाध्य किया, लेकिन उनके दुस्साहस ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया.
यह भी पढ़ें: Video: कोहली संग सेल्फी के दीवाने, दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम में ही कूद पड़े फैंस
यह घटना भारत और श्रीलंका के बीच डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई. कब्बन पार्क पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया. आरोपितों में दो नाबालिग बताए जा रहे हैं.
-
Crazy love for @imVkohli #INDvsSL #PinkBallTest pic.twitter.com/Ilalxvf1xs
— jayanth a rao (@MTRBISIBELEBATH) March 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Crazy love for @imVkohli #INDvsSL #PinkBallTest pic.twitter.com/Ilalxvf1xs
— jayanth a rao (@MTRBISIBELEBATH) March 13, 2022Crazy love for @imVkohli #INDvsSL #PinkBallTest pic.twitter.com/Ilalxvf1xs
— jayanth a rao (@MTRBISIBELEBATH) March 13, 2022
भारतीय क्रिकेटर के लिए बेंगलुरु दूसरा घर है. क्योंकि उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा वहीं से हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलते हुए बेंगलुरु में प्रशंसकों का विराट के साथ एक विशेष बंधन रहा है.
यह भी पढ़ें: 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा...धोनी तो कर नहीं पाए, पंत ने ही कर दिखाया