मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व आलराउंडर रमेश बोर्डे का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन हो गया. रमेश भारत के पूर्व क्रिकेटर चंदू बोर्डे के छोटे भाई थे. रमेश 69 साल के थे और उनके परिवार में बेटी और बेटा हैं.
चंदू बोर्डे ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. रमेश बहुत अच्छा आलराउंडर और मृदुभाषी व्यक्ति था. रमेश दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिन गेंदबाज थे.
यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप अगर फिर से कैंसिल होता है तो क्रिकेट को भारी नुकसान होगा: गांगुली
उन्होंने साल 1972-73 से 1984-85 तक 42 प्रथम श्रेणी मैचों में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया था.
उन्होंने दो शतक की मदद से 1 हजार 326 रन बनाए और 124 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. उन्होंने 42 विकेट भी हासिल किए.
रमेश ने साल 1982-83 में भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो लिस्ट ए मैच भी खेले और इनमें 54 रन बनाए. साथ ही एक विकेट हासिल किया था. वह महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के मैदान क्यूरेटर भी रहे.
यह भी पढ़ें: भारत में संन्यास के बाद ही कमेंटेटर बनने की धारणा को तोड़ना चाहता हूं: कार्तिक
उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच मार्च में एमसीए के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए शानदार विकेट तैयार किए. एमसीए सचिव रियाज बागबान ने उनके निधन पर शोक जताया. रियाज ने बयान में कहा, हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति दे, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को इस क्षति का सामना करने के लिए साहस दें.