ETV Bharat / sports

इंग्‍लैंड के पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज गंभीर रूप से हुए बीमार, इलाज जारी

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कोच ग्राहम थोर्प को गंभीर बीमारी के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. उनके परिवार ने हालांकि बीमारी को लेकर कोई कमेंट नहीं दिया है. ग्राहम 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.

graham thorpe seriously ill admitted to hospital  graham thorpe ill  graham thorpe admitted to hospital  Chris Silverwood  ECB  England cricket team  Graham Thorpe  इंग्‍लैंड के पूर्व बल्‍लेबाज ग्राहम थोर्प  ग्राहम थोर्प गंभीर बीमार  इंग्लैंड क्रिकेट टीम  खेल समाचार
graham thorpe seriously ill admitted to hospital
author img

By

Published : May 10, 2022, 8:46 PM IST

लंदन (यूके): इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कोच ग्राहम थोर्प को गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देश के खिलाड़ी यूनियन ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

बता दें, थोर्प ने जनवरी में एशेज सीरीज में इंग्लैंड की हार के बाद कोचिंग स्टाफ में अपनी भूमिका छोड़ दी थी. 52 साल के यह पूर्व खिलाड़ी इसके बाद अफगानिस्तान की टीम से मुख्य कोच के रूप में जुड़ गए.

यह भी पढ़ें: कहां है ऐश्वर्या मिश्रा? फर्राटा धाविका की तलाश में जुटे हैं डोप परीक्षक

थोर्प के परिवार के आग्रह पर पेशेवर क्रिकेटर्स संघ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ग्राहम हाल में गंभीर रूप से बीमार हो गए और अभी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. वह कब तक ठीक होंगे, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. फिलहाल, इस समय में उनके और उनके परिवार की निजता का ध्यान रखने की अपील करते हैं. हमारी प्रार्थना ग्राहम और उनके परिवार के साथ है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: 5 विकेट चटकाते ही बुमराह की पत्नी खुश, बोलीं- मेरे पति फायर हैं...

बताते चलें, थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट में 16 शतक जड़े और साल 2005 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में की और फिर बल्लेबाजी कोच के रूप में इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से जुड़े. ट्रेवर बेलिस और क्रिस सिल्वरवुड के मार्गदर्शन में वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय पुरुष टीम के सहायक कोच भी रहे.

लंदन (यूके): इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और कोच ग्राहम थोर्प को गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देश के खिलाड़ी यूनियन ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

बता दें, थोर्प ने जनवरी में एशेज सीरीज में इंग्लैंड की हार के बाद कोचिंग स्टाफ में अपनी भूमिका छोड़ दी थी. 52 साल के यह पूर्व खिलाड़ी इसके बाद अफगानिस्तान की टीम से मुख्य कोच के रूप में जुड़ गए.

यह भी पढ़ें: कहां है ऐश्वर्या मिश्रा? फर्राटा धाविका की तलाश में जुटे हैं डोप परीक्षक

थोर्प के परिवार के आग्रह पर पेशेवर क्रिकेटर्स संघ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ग्राहम हाल में गंभीर रूप से बीमार हो गए और अभी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. वह कब तक ठीक होंगे, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. फिलहाल, इस समय में उनके और उनके परिवार की निजता का ध्यान रखने की अपील करते हैं. हमारी प्रार्थना ग्राहम और उनके परिवार के साथ है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: 5 विकेट चटकाते ही बुमराह की पत्नी खुश, बोलीं- मेरे पति फायर हैं...

बताते चलें, थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट में 16 शतक जड़े और साल 2005 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में की और फिर बल्लेबाजी कोच के रूप में इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से जुड़े. ट्रेवर बेलिस और क्रिस सिल्वरवुड के मार्गदर्शन में वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय पुरुष टीम के सहायक कोच भी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.