ETV Bharat / sports

Yograj Singh : युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने रखा राजनीति में कदम, इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह क्रिकेट के बाद अब अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने आनंदपुर साहिब से चुनाव लड़ने का एलान किया है.

yuvraj singh and yograj singh
युवराज सिंह और योगराज सिंह
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 9:06 PM IST

कपूरथला : आज पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह पवित्र शहर सुल्तानपुर लोधी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में मत्था टेकने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने दरबार साहिब ने मत्था टेका और पवित्र बेरी साहिब के दर्शन कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने बड़ा ऐलान किया. योगराज सिंह ने कहा कि वह राजनीति में आएंगे और श्री आनंदपुर साहिब से लोकसभा का चुनाव भी लड़ेंगे.

गुरु साहिब के आदेश पर चलने की कोशिश
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने गुरु साहिब के बताए रास्ते और आदेश पर चलने की कोशिश कर रहे हैं. यह उनके गुरु साहिब का आदेश है कि वे इस बार लोकसभा चुनाव के लिए श्री आनंदपुर साहिब से मतदान स्थल पर जाएं और लोगों के कल्याण के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पंथ और पंजाब के लोगों की सेवा की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह गुरु साहिब के उपदेश लेकर संगत में जाएंगे।

कई बार हुए भावुक
योगराज सिंह ने कहा कि जिन पार्टियों ने कोई गलती की है उन्हें संगत से माफी मांगनी चाहिए. इस मौके पर वह बात करते हुए कई बार इमोशनल भी हो चुके हैं. गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के प्रबंधक जरनैल सिंह बुले ने फिल्म अभिनेता योगराज सिंह और बाबा बलबीर सिंह चमकौर साहिब को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

कपूरथला : आज पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह पवित्र शहर सुल्तानपुर लोधी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में मत्था टेकने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने दरबार साहिब ने मत्था टेका और पवित्र बेरी साहिब के दर्शन कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने बड़ा ऐलान किया. योगराज सिंह ने कहा कि वह राजनीति में आएंगे और श्री आनंदपुर साहिब से लोकसभा का चुनाव भी लड़ेंगे.

गुरु साहिब के आदेश पर चलने की कोशिश
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने गुरु साहिब के बताए रास्ते और आदेश पर चलने की कोशिश कर रहे हैं. यह उनके गुरु साहिब का आदेश है कि वे इस बार लोकसभा चुनाव के लिए श्री आनंदपुर साहिब से मतदान स्थल पर जाएं और लोगों के कल्याण के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पंथ और पंजाब के लोगों की सेवा की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह गुरु साहिब के उपदेश लेकर संगत में जाएंगे।

कई बार हुए भावुक
योगराज सिंह ने कहा कि जिन पार्टियों ने कोई गलती की है उन्हें संगत से माफी मांगनी चाहिए. इस मौके पर वह बात करते हुए कई बार इमोशनल भी हो चुके हैं. गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के प्रबंधक जरनैल सिंह बुले ने फिल्म अभिनेता योगराज सिंह और बाबा बलबीर सिंह चमकौर साहिब को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.