नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार बात उनकी सुरक्षा को लेकर है. पश्चिम बंगाल सरकार ने सौरव गांगुली की सुरक्षा श्रेणी में बदलाव किया है. गांगुली की सिक्योरिटी को बढ़ाकर उन्हें अब जेड (Z) प्लस सुरक्षा की श्रेणी में रखा गया है. जेड कैटेगरी की सुरक्षा वीआईपी के लिए होती है. अब से गांगुली को VIP कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जाएगी.
प्रशासनिक अधिकारियों ने इस बात को लेकर काफी मंथन किया. उसके बाद सौरव गांगुली को Z सिक्योरिटी देने का फैसला लिया गया. रिपोट्स के मुताबिक बंगाल सरकार ने पुलिस अधिकारियों को सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया था. सुरक्षा बढ़ाने से पहले कोलकाता के बेहला इलाके स्थित सौरव गांगुली के घर का ठाकुरपुकुर थाने की स्पेशल ब्रांच के अधिकारी ने निरीक्षण किया. बंगाल सरकार के इस फैसले के बाद से अब गांगुली के घर पर 24 घंटे 2 विशेष पुलिस अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
क्यों बढ़ाई गई सौरव गांगुली की सिक्योरिटी?
रिपोट्स के अनुसार अभी सौरव गांगुली के घर पर और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा गांगुली के साथ 24 घंटे एक एस्कॉर्ट कार चलेगी. आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सौरव गांगुली क्रिकेट निदेशक हैं. बतादें कि 13 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए IPL के 59वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स से 31 रनों से हार गई थी. इस हार के बाद से दिल्ली टीम टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई. अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सौरव गांगुली को किससे खतरा है, जिसके चलते उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई.