नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और ओपनर मैथ्यू हेडन ने इंदौर शहर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 1 मार्च को इंदौर में तीसरे टेस्ट का मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इसी बीच मैथ्यू हेडन ने होलकर मैदान की पिच की आलोचना की है. हेडन का कहना है कि इंदौर की पिच टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए सही नहीं है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टूर्नामेंट के तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर सूखी पिच पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन पिच पर जो हो हुआ वह हैरान कर देने वाला था.
तीसरे टेस्ट मुकाबले में जैसे भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने गेंद डालना शुरू किया तो बॉल पिच पर भारी टर्न लेकर उछल रही थी. इसके चलते टीम इंडिया ने 45 रनों के स्कोर तक 5 विकेट खो दिए थे. वहीं, लंच होने तक टीम इंडिया ने करीब 84 रनों पर 7 विकेट गवा दिए थे. इसी तरह से भारतीय टीम की पहली पारी 109 रनों पर ही सिमट गई. मैच की पहली के दौरान हेडन ने कमेंट्री करते हुए कहा कि ऐसा होना ठीक नहीं है. इतनी जल्दी 6वें ओवर में ही स्पिनर गेंदबाजी करने आ गए.
हेडन का कहना था कि इसी वजह से उन्हें ऐसी पिचें पसंद नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि इस मुकाबले को इंडिया या ऑस्ट्रेलिया जीते, लेकिन इस पिच पर गेंद को बहुत टर्न मिल रहा है इतना नहीं मिलना चाहिए. हेडन ने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम को तीसरे टेस्ट मैच के लिए अनफिट पाए जाने के बाद इंदौर स्टेडियम को इसकी मेजबानी सौंपी गई थी. उन्होंने कहना है कि एवरेज स्पिनर्स के लिए गेंद 2.5 डिग्री टर्न करती है. लेकिन दिल्ली और इंदौर में मैदान में इसका उलटा ही हो रहा है. दिल्ली में 3.8 डिग्री और इंदौर में 4.8 डिग्री गेंद टर्न कर रही है.
पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test Match : भारत की पहली पारी 109 रन पर समाप्त