ETV Bharat / sports

काउंटी डेब्यू पर विहारी ने किया सभी को निराश, शून्य पर हुए आउट - टीम इंडिया

बर्मिंघम स्थित काउंटी की ओर से कम से कम तीन मैच खेलने के तैयारी कर रहे हनुमा विहारी लगभग 40 मिनट क्रीज पर बिताने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर शून्य पर आउट हुए.

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 4:43 PM IST

नॉटिंघम: भारत के टेस्ट विशेषज्ञ हमुना विहारी का वारविकशर की ओर से इंग्लिश काउंटी पदार्पण निराशाजनक रहा जब वह यहां नॉटिंघमशर के खिलाफ खाता खोलने में भी नाकाम रहे.

बर्मिंघम स्थित काउंटी की ओर से कम से कम तीन मैच खेलने के तैयारी कर रहे विहारी को 40 मिनट क्रीज पर बिताने के दौरान इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ काफी जूझना पड़ा.

नॉटिंघमशर के 88 ओवर में 273 रन पर आउट होने के बाद विहारी को वारविकशर की पहली पारी के दूसरे ओवर में क्रीज पर आने का मौका मिला लेकिन वह खाता भी नहीं खोल पाए.

क्षेत्ररक्षण के दौरान विहारी ने एक ओवर किया और 11 रन दिए. उन्होंने अपने कप्तान विल रोड्स की गेंद पर स्टीवन मुलानी का कैच भी लपका.

राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद बोले पंत, कहा- हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे

ट्रेंटब्रिज पर बल्लेबाजी के दौरान हालांकि विहारी ब्रॉड और जैक चैपल के सामने बिलकुल भी सहज नहीं दिखे. वह 22 गेंद तक जूझने के बाद ब्रॉड की गेंद पर हसीब हामिद को कैच देकर पवेलियन लौटे. वारविकशर ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 24 रन बनाए.

नॉटिंघम: भारत के टेस्ट विशेषज्ञ हमुना विहारी का वारविकशर की ओर से इंग्लिश काउंटी पदार्पण निराशाजनक रहा जब वह यहां नॉटिंघमशर के खिलाफ खाता खोलने में भी नाकाम रहे.

बर्मिंघम स्थित काउंटी की ओर से कम से कम तीन मैच खेलने के तैयारी कर रहे विहारी को 40 मिनट क्रीज पर बिताने के दौरान इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ काफी जूझना पड़ा.

नॉटिंघमशर के 88 ओवर में 273 रन पर आउट होने के बाद विहारी को वारविकशर की पहली पारी के दूसरे ओवर में क्रीज पर आने का मौका मिला लेकिन वह खाता भी नहीं खोल पाए.

क्षेत्ररक्षण के दौरान विहारी ने एक ओवर किया और 11 रन दिए. उन्होंने अपने कप्तान विल रोड्स की गेंद पर स्टीवन मुलानी का कैच भी लपका.

राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद बोले पंत, कहा- हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे

ट्रेंटब्रिज पर बल्लेबाजी के दौरान हालांकि विहारी ब्रॉड और जैक चैपल के सामने बिलकुल भी सहज नहीं दिखे. वह 22 गेंद तक जूझने के बाद ब्रॉड की गेंद पर हसीब हामिद को कैच देकर पवेलियन लौटे. वारविकशर ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 24 रन बनाए.

Last Updated : Apr 16, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.