नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में कंगारुओं का अभी तक का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने दो टेस्ट मुकाबले बड़ी ही आसानी से जीत लिए हैं. लेकिन कंगारुओं के हारने पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से लेकर पूर्व दिग्गज एलेन बॉर्डर सहित मुख्य कोच मैकडोनाल्ड, पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क टीम को खूब ताने मार चुके हैं. अब ये दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने सिक्कों को खोटा बता रहे हैं. दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के दूसरा टेस्ट हारने के बाद टीम को ट्रोल करने का सिलसिला लगातार जारी है.
ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत दौर पर लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम की खूब आलोचना हो रही है. पूर्व दिग्गज एलेन बॉर्डर ने तो यहां तक कह दिया है कि दो टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का चांस गवा दिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की मैच को लेकर रणनीति पर भी सवाल उठने लगे हैं. एलेन बॉर्डर ने कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पैट कमिंस की कप्तान के रूप में पहली परीक्षा थी. लेकिन अब कमिंस इस परीक्षा में फेल होते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने यह भी कह दिया कि कमिंस ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में खुद से बहुत कम गेंदबाजी कराई. एलेन बॉर्डर ने तंज कसते हुए कहा कि पैट कमिंस लगता है गेंदबाजी करना भूल गए हैं. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में कमिंस 6 विकेट हारने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन में केवल एकमात्र फास्ट बॉलर हैं. इस मैच में कमिंस ने पहली पारी में केवल 13 ओवर डाले और इंडिया टीम की दूसरी पारी में कमिंस ने कतई गेंदबाजी नहीं की.
पढ़ें- IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच मैकडोनाल्ड ने मानी हार, कहा- भारत की परीक्षा में हम फेल हुए