ETV Bharat / sports

Indore Test : टीम इंडिया की पांच बड़ी गलतियां जो बनी हार की वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया. भारत अपनी इन पांच बड़ी गलतियों से इंदौर टेस्ट मैच हार गया.

टीम इंडिया
टीम इंडिया
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 4:46 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट हारने के बाद कंगारू टीम ने इंदौर टेस्ट में वापसी की और भारत को तीसरे दिन ही हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में गेंद और बैट दोनों से अच्छा खेल दिखाया और भारत को उसकी सरजमीं पर पांच साल बार कोई टेस्ट मैच हराया. भारत की टीम ने इस मैच में कई बड़ी गलतियां की जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. भारत की बल्लेबाजी इस मैच में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और गेंदबाजी में भी पहले दो टेस्ट मैचों जैसी धार नजर नहीं आई.

1. बल्लेबाजी हुई फेल
इंदौर टेस्ट में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण भारतीय बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन न करना रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 109 रन पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में आधी टीम दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. इसी तरह दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाज मात्र 163 का स्कोर खड़ा कर पाए.

2. रोहित विराट ने किया निराश
तीसरे टेस्ट में भारत की हार का कारण स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का न चलना भी रहा. इन दोनों ने ही इस टेस्ट में निराश किया और सस्ते में आउट हो गए. रोहित ने अपनी दोनों पारियों में मात्र 12-12 रन स्कोर किए, वहीं विराट ने भी पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में मात्र 13 रन बनाए. भारत इस मैच में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा और वह तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया से मैच हार गया.

3. ताकत ही बनी कमजोरी
भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी स्पिन को अच्छे से खेलते हैं. लेकिन इस मैच में चेतेश्लर पुजारा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनरों का मुकाबला नहीं कर पाया. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने अपनी स्पिन गेंदों से खूब नचाया. पूरे मैच में 20 में से 19 विकेट स्पिनरों ने हासिल किए. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क मात्र 1 विकेट हासिल कर पाए.

4. नाथन लियोन ने की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार जीत के हीरो ऑफ स्पिनर नाथन लियोन रहे. लियोन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में आठ विकेट लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. लियोन की घातक गेंदबाजी के सामने भारत के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए. लियोन ने अपनी आग उगलती गेंदों से ऐसा कहर बरपाया कि भारतीय बल्लेबाज उनके सामने नतमस्तक हो गए. अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए नाथन लियोन प्लेयर ऑफ द मैच भी बनें.

5. स्पिन पिच का दांव पड़ा उल्टा
इंदौर टेस्ट से पहले ही पिच को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे. ऐसा कहा जा रहा था कि पिच को एक्स्ट्रा स्पिन बनाया जा रहा है. भारत सोच रहा था कि स्पिन से ऑस्ट्रेलिया को परेशान करेंगे और आसानी से टेस्ट मैच जीत लेंगे, लेकिन हुआ इसके एकदम उल्टा. भारतीय टीम स्पिन के अपने दांव में ही फंस गई और ऑस्ट्रेलिया से मैच हार गई.

ये भी पढ़ें - Rohit Sharma on IND vs AUS : भारत की हार के बाद बोले रोहित शर्मा, पहली पारी में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट हारने के बाद कंगारू टीम ने इंदौर टेस्ट में वापसी की और भारत को तीसरे दिन ही हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में गेंद और बैट दोनों से अच्छा खेल दिखाया और भारत को उसकी सरजमीं पर पांच साल बार कोई टेस्ट मैच हराया. भारत की टीम ने इस मैच में कई बड़ी गलतियां की जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. भारत की बल्लेबाजी इस मैच में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और गेंदबाजी में भी पहले दो टेस्ट मैचों जैसी धार नजर नहीं आई.

1. बल्लेबाजी हुई फेल
इंदौर टेस्ट में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण भारतीय बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन न करना रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 109 रन पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में आधी टीम दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. इसी तरह दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाज मात्र 163 का स्कोर खड़ा कर पाए.

2. रोहित विराट ने किया निराश
तीसरे टेस्ट में भारत की हार का कारण स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का न चलना भी रहा. इन दोनों ने ही इस टेस्ट में निराश किया और सस्ते में आउट हो गए. रोहित ने अपनी दोनों पारियों में मात्र 12-12 रन स्कोर किए, वहीं विराट ने भी पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में मात्र 13 रन बनाए. भारत इस मैच में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा और वह तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया से मैच हार गया.

3. ताकत ही बनी कमजोरी
भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी स्पिन को अच्छे से खेलते हैं. लेकिन इस मैच में चेतेश्लर पुजारा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनरों का मुकाबला नहीं कर पाया. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने अपनी स्पिन गेंदों से खूब नचाया. पूरे मैच में 20 में से 19 विकेट स्पिनरों ने हासिल किए. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क मात्र 1 विकेट हासिल कर पाए.

4. नाथन लियोन ने की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार जीत के हीरो ऑफ स्पिनर नाथन लियोन रहे. लियोन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में आठ विकेट लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. लियोन की घातक गेंदबाजी के सामने भारत के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए. लियोन ने अपनी आग उगलती गेंदों से ऐसा कहर बरपाया कि भारतीय बल्लेबाज उनके सामने नतमस्तक हो गए. अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए नाथन लियोन प्लेयर ऑफ द मैच भी बनें.

5. स्पिन पिच का दांव पड़ा उल्टा
इंदौर टेस्ट से पहले ही पिच को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे. ऐसा कहा जा रहा था कि पिच को एक्स्ट्रा स्पिन बनाया जा रहा है. भारत सोच रहा था कि स्पिन से ऑस्ट्रेलिया को परेशान करेंगे और आसानी से टेस्ट मैच जीत लेंगे, लेकिन हुआ इसके एकदम उल्टा. भारतीय टीम स्पिन के अपने दांव में ही फंस गई और ऑस्ट्रेलिया से मैच हार गई.

ये भी पढ़ें - Rohit Sharma on IND vs AUS : भारत की हार के बाद बोले रोहित शर्मा, पहली पारी में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.