ETV Bharat / sports

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : आज एकबार फिर से ली-वाटसन का मुकाबला करते दिखेंगे सचिन व युवराज

इंडिया लीजेंड्स के गेंदबाजी विभाग ने भी तीन पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है और शेन वॉटसन की टीम के खिलाफ बेहतर करना चाहते हैं. तेज गेंदबाजी विभाग ने तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले सेमीफाइनल में दोनों टीमें फाइनल में जाने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाएंगी.

India Legends vs Australia Legends
इंडिया लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 7:12 AM IST

रायपुर : इंडिया लीजेंड्स बुधवार को यहां शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Cricket Stadium) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट ( Road Safety World Series T20 Tournament) के पहले सेमीफाइनल (First Semi-Final) में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से भिड़ेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट पिच पर सबसे अधिक मांग वाली प्रतियोगिताओं में से एक है. प्रशंसकों को चल रहे टूर्नामेंट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले ( India vs Australia Legends) का इंतजार है.

सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स इस सीजन में कुछ बदकिस्मत रही हैं, क्योंकि लगातार बारिश के कारण उनके पांच मैचों में से तीन का कोई नतीजा नहीं निकला. हालांकि, मेन इन ब्लू ने जो दो मैच जीते, वे एकतरफा थे और टीम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल करेगी. कप्तान तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ देहरादून में अपनी पारी के साथ फॉर्म में आने के संकेत दिए हैं. तो वहीं स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने भी बल्ले से धमाका किया, जब उन्हें खुदको साबित करने का मौका मिला है.

India Legends
युसुफ पठान व बिन्नी बल्लेबाजी के दौरान

इंडिया लीजेंड्स के गेंदबाजी विभाग ने भी तीन पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है और शेन वॉटसन की टीम के खिलाफ बेहतर करना चाहते हैं. तेज गेंदबाजी विभाग ने तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे विंडीज के खिलाफ अपने गेंदबाजी प्रयास से आत्मविश्वास लेंगे, जहां उन्होंने कैरेबियन लीजेंड्स को डेथ ओवरों में एक बड़ा स्कोर बनाने से रोका था.बारिश के कारण तीन मैच धुल जाने के बावजूद, इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ियों ने बल्ले से अपनी क्षमता साबित की है, जो भी उन्हें थोड़ा सा मौका मिला है. दूसरे सीजन के पहले नॉक-आउट मैच में, मेन इन ब्लू का लक्ष्य अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

यह भी देखें : IND vs SA T20 Series: नंबर-1 भारत अब तक द. अफ्रीका के खिलाफ नहीं जीत सका होम सीरीज

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने टूर्नामेंट में खराब शुरुआत की थी. लेकिन मेन इन येलो ने बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत दर्ज कर वापसी की. तब से वॉटसन और उनकी टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए अपने अगले मैच में वेस्टइंडीज को रौंद दिया. कप्तान शेन वॉटसन खतरनाक फॉर्म में दिख रहे हैं और उनका लक्ष्य भारतीयों के खिलाफ लय जारी रखना होगा.

यह भी देखें : 28 साल बाद इस शहर में फिर दिखेगा तेंदुलकर की बल्लेबाजी का जलवा

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. इसमें ब्रेट ली, डिर्क नैन्स, नाथन रियरडन और ब्रायस मैकगेन जैसे शक्तिशाली गेंदबाजों को भारतीय लीजेंड चुनौती देंगे. दोनों टीमें फाइनल में जाने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

रायपुर : इंडिया लीजेंड्स बुधवार को यहां शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Cricket Stadium) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट ( Road Safety World Series T20 Tournament) के पहले सेमीफाइनल (First Semi-Final) में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से भिड़ेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता क्रिकेट पिच पर सबसे अधिक मांग वाली प्रतियोगिताओं में से एक है. प्रशंसकों को चल रहे टूर्नामेंट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले ( India vs Australia Legends) का इंतजार है.

सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स इस सीजन में कुछ बदकिस्मत रही हैं, क्योंकि लगातार बारिश के कारण उनके पांच मैचों में से तीन का कोई नतीजा नहीं निकला. हालांकि, मेन इन ब्लू ने जो दो मैच जीते, वे एकतरफा थे और टीम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल करेगी. कप्तान तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ देहरादून में अपनी पारी के साथ फॉर्म में आने के संकेत दिए हैं. तो वहीं स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, सुरेश रैना और युवराज सिंह ने भी बल्ले से धमाका किया, जब उन्हें खुदको साबित करने का मौका मिला है.

India Legends
युसुफ पठान व बिन्नी बल्लेबाजी के दौरान

इंडिया लीजेंड्स के गेंदबाजी विभाग ने भी तीन पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है और शेन वॉटसन की टीम के खिलाफ बेहतर करना चाहते हैं. तेज गेंदबाजी विभाग ने तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे विंडीज के खिलाफ अपने गेंदबाजी प्रयास से आत्मविश्वास लेंगे, जहां उन्होंने कैरेबियन लीजेंड्स को डेथ ओवरों में एक बड़ा स्कोर बनाने से रोका था.बारिश के कारण तीन मैच धुल जाने के बावजूद, इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ियों ने बल्ले से अपनी क्षमता साबित की है, जो भी उन्हें थोड़ा सा मौका मिला है. दूसरे सीजन के पहले नॉक-आउट मैच में, मेन इन ब्लू का लक्ष्य अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

यह भी देखें : IND vs SA T20 Series: नंबर-1 भारत अब तक द. अफ्रीका के खिलाफ नहीं जीत सका होम सीरीज

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने टूर्नामेंट में खराब शुरुआत की थी. लेकिन मेन इन येलो ने बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत दर्ज कर वापसी की. तब से वॉटसन और उनकी टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए अपने अगले मैच में वेस्टइंडीज को रौंद दिया. कप्तान शेन वॉटसन खतरनाक फॉर्म में दिख रहे हैं और उनका लक्ष्य भारतीयों के खिलाफ लय जारी रखना होगा.

यह भी देखें : 28 साल बाद इस शहर में फिर दिखेगा तेंदुलकर की बल्लेबाजी का जलवा

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. इसमें ब्रेट ली, डिर्क नैन्स, नाथन रियरडन और ब्रायस मैकगेन जैसे शक्तिशाली गेंदबाजों को भारतीय लीजेंड चुनौती देंगे. दोनों टीमें फाइनल में जाने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.