भुवनेश्वरः अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) फीफा महिला अंडर 17 विश्व कप (FIFA Women Under 17 World Cup) में भाग ले रहीं चार खिलाड़ियों के जूते देर से पहुंचने की जांच कराएगा. जूते देर से पहुंचने के कारण खिलाड़ियों को इनका उपयोग पहली बार अमेरिका के खिलाफ मैच के दौरान ही करना पड़ा था.
एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरण ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के विभाग से रिपोर्ट देने के लिए कहा है कि आखिर खिलाड़ियों के नए जूते सही समय पर क्यों नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस पर कार्रवाई की जाएगी. प्रभाकरण ने गुरुवार को कहा, 'शुरुआती रिपोर्ट के बाद हमने तथ्यों का पता लगाने और जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच करवाने का फैसला किया है.'
इसे भी पढ़ें- U-17 Womens World Cup: शुक्रवार को मोरक्को के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेगी टीम इंडिया
पता चला है कि कुछ खिलाड़ियों विशेषकर वे खिलाड़ी जिनके जूते का नंबर कम है, उन्होंने पिछले महीने नए जूते दिलाने का आग्रह किया था लेकिन जूते देर से पहुंचे. प्रभाकरण ने कहा, 'हमने एआईएफएफ के राष्ट्रीय टीम विभाग से रिपोर्ट मांगी है. यह कैसे हुआ यह पता करने के लिए हमारे पास पूरे तथ्य नहीं हैं. (पीटीआई-भाषा)