ETV Bharat / sports

Mukesh Kumar हैं कोहली के बिग फैन, बोले- पहले टेस्ट विकेट पर विराट भाई का गले लगाना सपने जैसा था - बीसीसीआई

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले भारत के तेज गेंदबाज ने खुलासा किया है कि वो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बड़े फैन हैं. उन्होंने कहा है कि पहले टेस्ट विकेट पर विराट भाई का गले लगाना किसी सपने के साकार होने जैसा था.

mukesh kumar and virat kohli
मुकेश कुमार और विराट कोहली
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 6:12 PM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन : इतने साल से विराट कोहली के मैदानी कारनामों को विस्मित भाव से देखते आये मुकेश कुमार के लिये यह सपने जैसा था जब उनके पहले विकेट पर भारत के पूर्व कप्तान ने उन्हें गले लगा लिया.

अपने 30वें जन्मदिन से कुछ महीने पहले ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बिहार के गोपालगंज जिले के मुकेश कुमार पिछले सात साल में बंगाल की अंडर 23 टीम से लेकर भारत ए के लिये खेल चुके हैं.

मोहम्मद सिराज के साथ बीसीसीआई टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे जब विकेट मिला तो विराट भैया भागकर आये और मुझे गले लगा लिया. मैं किसी और दुनिया में ही चला गया. इतने साल तक टीवी पर जिसे मैं देखता आया, उसने मुझे गले लगाया. अद्भुत अनुभव था.

  • Mukesh Kumar said - "When I got my maiden Test wicket, Virat Kohli bhaiya and Rohit Sharma bhaiya came and hugged me & shake hands me. That was unbelievable feeling for me because those whom I used to watch on television, they came & hugged me. That was very special moment". pic.twitter.com/NyyaojeRhh

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'जब आप और जेडी (उनादकट) भाई गेंदबाजी कर रहे थे तो रोहित भाई ने कहा था कि इस पिच पर तुरंत विकेट नहीं मिलेंगे. मेहनत करनी पड़ेगी.

मानसिक रूप से वह तैयार था लेकिन जब टीम बैठक में मैच से एक दिन पहले उसे पदार्पण के बारे में बताया गया तो उसे कुछ समय लगा.

मुकेश ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि मैं सच में खेल रहा हूं तो मैं स्तब्ध रह गया. मैं हमेशा से खेलने के लिये तैयार था और इसलिये ही टीम बैठक में गया था. मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद मौका मिल सकता है'.

मुकेश ने कहा, 'यहां सुबह थी और भारत में शाम हो रही थी. मैं शाम को होटल पहुंचा तो मां से बात की. मैंने कहा कि मां मैं देश के लिये खेल रहा हूं. मेरे सभी रिश्तेदार भी बहुत खुश हैं जिन्होंने शुरू से मेरा साथ दिया'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

पोर्ट ऑफ स्पेन : इतने साल से विराट कोहली के मैदानी कारनामों को विस्मित भाव से देखते आये मुकेश कुमार के लिये यह सपने जैसा था जब उनके पहले विकेट पर भारत के पूर्व कप्तान ने उन्हें गले लगा लिया.

अपने 30वें जन्मदिन से कुछ महीने पहले ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बिहार के गोपालगंज जिले के मुकेश कुमार पिछले सात साल में बंगाल की अंडर 23 टीम से लेकर भारत ए के लिये खेल चुके हैं.

मोहम्मद सिराज के साथ बीसीसीआई टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे जब विकेट मिला तो विराट भैया भागकर आये और मुझे गले लगा लिया. मैं किसी और दुनिया में ही चला गया. इतने साल तक टीवी पर जिसे मैं देखता आया, उसने मुझे गले लगाया. अद्भुत अनुभव था.

  • Mukesh Kumar said - "When I got my maiden Test wicket, Virat Kohli bhaiya and Rohit Sharma bhaiya came and hugged me & shake hands me. That was unbelievable feeling for me because those whom I used to watch on television, they came & hugged me. That was very special moment". pic.twitter.com/NyyaojeRhh

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'जब आप और जेडी (उनादकट) भाई गेंदबाजी कर रहे थे तो रोहित भाई ने कहा था कि इस पिच पर तुरंत विकेट नहीं मिलेंगे. मेहनत करनी पड़ेगी.

मानसिक रूप से वह तैयार था लेकिन जब टीम बैठक में मैच से एक दिन पहले उसे पदार्पण के बारे में बताया गया तो उसे कुछ समय लगा.

मुकेश ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि मैं सच में खेल रहा हूं तो मैं स्तब्ध रह गया. मैं हमेशा से खेलने के लिये तैयार था और इसलिये ही टीम बैठक में गया था. मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद मौका मिल सकता है'.

मुकेश ने कहा, 'यहां सुबह थी और भारत में शाम हो रही थी. मैं शाम को होटल पहुंचा तो मां से बात की. मैंने कहा कि मां मैं देश के लिये खेल रहा हूं. मेरे सभी रिश्तेदार भी बहुत खुश हैं जिन्होंने शुरू से मेरा साथ दिया'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

Last Updated : Jul 24, 2023, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.