हैदराबाद: भारतीय बैडमिंटन जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को बुधवार को खेल मंत्रालय की ओर से मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा कर दी गई है. अब इन दोनों को 9 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित विषेश समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले ईटीवी भारत ने उनके साथ खास बातचीत की है. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है. इस पुरस्कार के मिलने के बाद चिराग शेट्टी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इस पुरस्कार को पाना वाकई में बहुत बड़ा सम्मान है.
केंद्रीय खेल मंत्री द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा के बाद चिराग शेट्टी ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा,'एक खिलाड़ी के रूप में पुरस्कार प्राप्त करना सच में एक बड़ा सम्मान है. हम सभी पदक जीतने और बेहतरीन खेल खेलने का भरपूर प्रयास करते हैं. ये पुरस्कार मिलना अपने आप में बड़ी बात हैं. मैं इस उपलब्धि से बहुत खुश हूं. हमारे लिए पिछले दो साल बहुत अच्छे रहे हैं और अब ये पुरस्कार हमें कुछ बड़ा करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा'.
चिराग ने आगे बात करते हुए कहा कि,'ये किसी भारतीय बैडमिंटन जोड़ी द्वारा जीता गया पहला पुरस्कार है. मुझे उम्मीद है कि यह अन्य युवाओं को बैडमिंटन के खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. अब कई अन्य युवा भी इस क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर देश का नाम रौशन करने के लिए आगे आएंगे'.
भारत की इस स्टार बैडमिंटन जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साल 2023 में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इन्होंने BWF रैंकिंग में नंबर 1 के स्थान पर कब्जा जमाए रखा हुआ है. इस जोड़ी ने 2023 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता भी हासिल किया था. इस जोड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
चिराग और सात्विक से पहले मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार स्टार पैडलर अचंता शरथ कमल, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, जीएम विश्वनाथन आनंद, स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुनील छेत्री, मुक्केबाज मैरी कॉम, पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को भी मिल चुका है.