ETV Bharat / sports

डरबन टेस्ट : श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 235 रन पर समेटा, स्टेन ने कपिल देव के इस रिकॉर्ड की बराबरी की - श्रीलंका

डरबन: विश्वा फर्नांडो (62/4) और कसुन रजीथा (68/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया. श्रीलंका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं.

Srilanka cricket team
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 9:46 AM IST

श्रीलंका अभी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 186 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट हाथ में हैं. स्टंप्स के समय कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 28 और अपना पदार्पण मैच खेल रहे ओशाडा फर्नाडो 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. टेस्ट क्रिकेट में करुणारत्ने के 4000 रन पूरे हो गए हैं और वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले श्रीलंका के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं. खराब रोशनी के कारण खेल को 15 मिनट पहले ही रोक देना पड़ा.

  • The umpires have called stumps in Durban. Sri Lanka are 49/1 after 16 overs. O Fernando 17*, Karunaratne 28*. They trail by 186. Steyn 1/10.
    What did you think of the first day of this Castle Lager Test match?
    Catch Day 2 on SuperSport 2, SABC 3 & Radio 2000 tomorrow. #ProteaFire pic.twitter.com/D7hEtgOVVI

    — Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
स्टेन ने कपिल देव की बराबरी
undefined


दक्षिण अफ्रीका की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को एक विकेट मिला है. उन्होंने लाहिरु थिरीमाने (0) को आउट किया. स्टेन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव के रिकॉर्ड 434 विकेटों की बराबरी कर ली है. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने यहां किंग्समीड मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 के स्कोर पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए. लेकिन क्विंटन डीकॉक ने 80 रन की पारी खेलकर टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

डीकॉक ने 94 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा टेम्बा बवूमा ने 47, कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 35, केशव महाराज ने 29 और डेल स्टेन ने 15 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए फर्नांडो और रजीथा के अलावा सुरंगा लकमल और लसिथ एम्बुलडेनिया ने एक-एक विकेट हासिल किए.
undefined

श्रीलंका अभी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 186 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट हाथ में हैं. स्टंप्स के समय कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 28 और अपना पदार्पण मैच खेल रहे ओशाडा फर्नाडो 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. टेस्ट क्रिकेट में करुणारत्ने के 4000 रन पूरे हो गए हैं और वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले श्रीलंका के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं. खराब रोशनी के कारण खेल को 15 मिनट पहले ही रोक देना पड़ा.

  • The umpires have called stumps in Durban. Sri Lanka are 49/1 after 16 overs. O Fernando 17*, Karunaratne 28*. They trail by 186. Steyn 1/10.
    What did you think of the first day of this Castle Lager Test match?
    Catch Day 2 on SuperSport 2, SABC 3 & Radio 2000 tomorrow. #ProteaFire pic.twitter.com/D7hEtgOVVI

    — Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
स्टेन ने कपिल देव की बराबरी
undefined


दक्षिण अफ्रीका की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को एक विकेट मिला है. उन्होंने लाहिरु थिरीमाने (0) को आउट किया. स्टेन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव के रिकॉर्ड 434 विकेटों की बराबरी कर ली है. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने यहां किंग्समीड मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 के स्कोर पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए. लेकिन क्विंटन डीकॉक ने 80 रन की पारी खेलकर टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

डीकॉक ने 94 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा टेम्बा बवूमा ने 47, कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 35, केशव महाराज ने 29 और डेल स्टेन ने 15 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए फर्नांडो और रजीथा के अलावा सुरंगा लकमल और लसिथ एम्बुलडेनिया ने एक-एक विकेट हासिल किए.
undefined
Intro:Body:

डरबन: विश्वा फर्नांडो (62/4) और कसुन रजीथा (68/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया. श्रीलंका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं.

श्रीलंका अभी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 186 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट हाथ में हैं. स्टंप्स के समय कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 28 और अपना पदार्पण मैच खेल रहे ओशाडा फर्नाडो 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. टेस्ट क्रिकेट में करुणारत्ने के 4000 रन पूरे हो गए हैं और वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले श्रीलंका के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं. खराब रोशनी के कारण खेल को 15 मिनट पहले ही रोक देना पड़ा.

स्टेन ने कपिल देव की बराबरी

दक्षिण अफ्रीका की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को एक विकेट मिला है. उन्होंने लाहिरु थिरीमाने (0) को आउट किया. स्टेन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव के रिकॉर्ड 434 विकेटों की बराबरी कर ली है. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने यहां किंग्समीड मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 के स्कोर पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए. लेकिन क्विंटन डीकॉक ने 80 रन की पारी खेलकर टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

डीकॉक ने 94 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा टेम्बा बवूमा ने 47, कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 35, केशव महाराज ने 29 और डेल स्टेन ने 15 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए फर्नांडो और रजीथा के अलावा सुरंगा लकमल और लसिथ एम्बुलडेनिया ने एक-एक विकेट हासिल किए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.