ETV Bharat / sports

IND vs ENG: मांजरेकर ने उठाए अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी पर सवाल, ट्वीट कर कहा... - अजिंक्य रहाणे

चेन्नई टेस्ट मैच में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला दोनों पारियों में एकदम शांत नजर आया. पहली पारी में वो मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

Sanjay Manjrekar on Ajinkya Rahane
Sanjay Manjrekar on Ajinkya Rahane
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:34 AM IST

हैदराबाद: चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला मुकाबला मेहमान टीम ने 227 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. मैच में टीम इंडिया के सामने 420 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में टीम सिर्फ 192 रन ही बना सकी और मुकाबले में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.

चेन्नई टेस्ट मैच में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला दोनों पारियों में एकदम शांत नजर आया. पहली पारी में वो मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में शून्य पर पवेलियन लौट गए. मैच में उनके फ्लॉप शो के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी और जाने माने कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने सवालियां निशान उठाए हैं.

मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरी दिक्कत कप्तान रहाणे से है बल्लेबाज रहाणे. मेलबर्न में सेंचुरी के बाद रहाणे के स्कोर रहे हैं 27*, 22, 4, 37, 24, 1 और 0, सेंचुरी के बाद क्लास खिलाड़ी अपनी फॉर्म को आगे ले जाते हैं और टीम के आउट ऑफ फॉर्म वाले खिलाड़ियों का भार उठाते हैं.''

  • My issue with Rahane the captain is Rahane the batsman.
    After that 100 in Melbourne his scores are - 27*, 22, 4, 37, 24, 1 & 0. After a 100, class players carry their form & carry the burden of players out of form. #INDvENG

    — Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

IND vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाजों के पिच में दौड़ने पर कोहली ने जताई नाराजगी

इस बात में कोई शक नहीं है कि मेलबर्न में शानदार शतक बनाने के बाद रहाणे की फॉर्म खराब नजर आई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे की अगुवाई में ही भारत ने 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. टीम इंडिया को अगर सीरीज में पलटवार करना है, तो दूसरे मुकाबले में अजिंक्य रहाणे का अच्छा प्रदर्शन करना बहुत मायने रखता है.

हैदराबाद: चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला मुकाबला मेहमान टीम ने 227 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. मैच में टीम इंडिया के सामने 420 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में टीम सिर्फ 192 रन ही बना सकी और मुकाबले में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.

चेन्नई टेस्ट मैच में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला दोनों पारियों में एकदम शांत नजर आया. पहली पारी में वो मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में शून्य पर पवेलियन लौट गए. मैच में उनके फ्लॉप शो के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी और जाने माने कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने सवालियां निशान उठाए हैं.

मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, ''मेरी दिक्कत कप्तान रहाणे से है बल्लेबाज रहाणे. मेलबर्न में सेंचुरी के बाद रहाणे के स्कोर रहे हैं 27*, 22, 4, 37, 24, 1 और 0, सेंचुरी के बाद क्लास खिलाड़ी अपनी फॉर्म को आगे ले जाते हैं और टीम के आउट ऑफ फॉर्म वाले खिलाड़ियों का भार उठाते हैं.''

  • My issue with Rahane the captain is Rahane the batsman.
    After that 100 in Melbourne his scores are - 27*, 22, 4, 37, 24, 1 & 0. After a 100, class players carry their form & carry the burden of players out of form. #INDvENG

    — Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

IND vs ENG: इंग्लिश बल्लेबाजों के पिच में दौड़ने पर कोहली ने जताई नाराजगी

इस बात में कोई शक नहीं है कि मेलबर्न में शानदार शतक बनाने के बाद रहाणे की फॉर्म खराब नजर आई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे की अगुवाई में ही भारत ने 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. टीम इंडिया को अगर सीरीज में पलटवार करना है, तो दूसरे मुकाबले में अजिंक्य रहाणे का अच्छा प्रदर्शन करना बहुत मायने रखता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.