हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा समय में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है. जहां पहली पारी में मेजबान भारतीय टीम 145 रनों के स्कोर पर सिमट गई. टीम के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को छोड़ कोई भी अन्य खिलाड़ी 50 से अधिक का स्कोर नहीं बना सका.
हालांकि रोहित भी ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 96 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए. आठवें टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे 33 वर्षीय सलामी बल्लेबाज को जैक लीच ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
वैसे आप सभी को बता दे कि, इस सीरीज में ये पहला मौका नहीं रहा जब लीच ने रोहित का शिकार किया हो. इस सीरीज में जैक लीच ने लगातार चौथी बार रोहित शर्मा को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी को छोड़ दिया जाए, तो अभी तक हर एक पारी में लीच ने रोहित को आउट किया है.
IND vs ENG: आर अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने देश के चौथे गेंदबाज
मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन :
- चेन्नई, पहला टेस्ट :
पहली पारी : 6 (9) जोफ्रा आर्चर, दूसरी पारी : 12 (20) जैक लीच
- चेन्नई, दूसरा टेस्ट :
पहली पारी : 161 (231) जैक लीच, दूसरी पारी : 26 (70) जैक लीच
- अहमदाबाद, तीसरा टेस्ट :
पहली पारी : 66 (96) जैक लीच