हैदराबाद: टीम इंडिया के फैन्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आज से ट्रेनिंग शुरू कर दी है. जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनको क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था.
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए सिडनी टेस्ट मैच के दौरान जडेजा को तीसरे दिन बल्लेबाजी के समय बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद फ्रैक्चर होने के चलते ना सिर्फ उनको ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़ना पड़ा, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ भी घरेलू टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके.
मगर आज से अनुभवी ऑलराउंडर ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में अभ्यास शुरू कर दिया है. जडेजा का मैदान पर वापस लौटना इस बात की ओर इशारा करता है कि, उनको इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज में मौका मिल सकता है.
-
Back on the field 🏃🏻#firstday #postsurgery pic.twitter.com/SrCyLx7TQx
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) March 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Back on the field 🏃🏻#firstday #postsurgery pic.twitter.com/SrCyLx7TQx
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) March 2, 2021Back on the field 🏃🏻#firstday #postsurgery pic.twitter.com/SrCyLx7TQx
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) March 2, 2021
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज मंगलवार, 23 मार्च से होगा.
2019 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं पुजारा
32 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने 51 टेस्ट मैचों में 1954 रन बनाने के साथ 220 विकेट चटकाए हैं, जबकि 168 वनडे मैचों में उनके नाम पर 2411 रन और 188 विकेट दर्ज है. वहीं 50 टी20I मुकाबलों में जडेजा ने 217 रन बनाने के साथ-साथ 39 विकेट हासिल किए हैं.