हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाद तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाएगा. वनडे सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय चयनकर्ता टीम की घोषणा कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि, इस सीरीज के लिए टीम में कुछ नए चहरों को मौका दिया जा सकता है.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. इतना ही नहीं, खबरों के मुताबिक प्रसिद्ध कृष्णा के साथ-साथ ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को भी टीम में जगह मिल सकती है.
बता दें कि, इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में काफी प्रभावशाली रहा था. प्रसिद्ध कृष्णा जहां सात मैचों में 22.21 की औसत के साथ 14 विकेट लेने में सफल रहे थे, तो क्रुणाल ने 129.33 की उम्दा औसत के साथ 388 रन बनाए थे. उन्होंने पांच मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाए थे. वहीं पांच विकेट भी लेने से कामयाब हुए थे.
IND vs ENG: आज मैदान पर कदम रखने के साथ ही एक खास शतक पूरा कर लेंगे मोर्गन
प्रसिद्ध कृष्णा की बात की जाए तो उनके काफी समय से राष्ट्रीय टीम में चुने जाने की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि विराट कोहली अपने कई बयानों में उनके नाम का जिक्र कर चुके हैं. उनका प्रदर्शन भी आईपीएल में केकेआर और घरेलू स्तर पर काफी शानदार देखने को मिला है.