ETV Bharat / sports

पंत की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने किया एक बड़ा खुलासा, कहा- हम उसको लेकर सख्त थे - रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा, ''उसने पिछले तीन चार महीने कड़ी मेहनत की है जिसके नतीजे सामने हैं. मैंने अभी तक किसी भारतीय द्वारा घरेलू सरजमीं पर, विशेषकर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जब गेंद टर्न कर रही होती है, जो पारियां देखी हैं, उसमें कल की उसकी पारी सर्वश्रेष्ठ जवाबी हमले वाली थी.''

Ravi Shastri
Ravi Shastri
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 6:49 PM IST

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया अंतिम मुकाबला टीम इंडिया ने एक पारी और 25 रन से जीतकर अपने नाम किया. मैच में मिली जीत के साथ ही विराट एंड कंपनी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है.

भारत की जीत में यूं तो कई खिलाड़ियों ने एक भूमिका निभाई लेकिन इन सभी के बीच ऋषभ पंत का शतक आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र रहा. युवा विकेटकपर बल्लेबाज ने पहली पारी के दौरान काफी कठिन परिस्थितियों में एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी.

पंत की पारी एहतियात और आक्रामकता का मिश्रण थी, जिसमें उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए. उन्होंने ये शतक छठे क्रम पर खेलते हुए बनाया और इस पारी का भारतीय टीम की जीत में वाकई में एक बड़ा किरदार रहा.

मैच में मिली जीत और इंग्लैंड को 3-1 से हराने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने जमकर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की प्रशंसा की. पंत की प्रशंसा करते हुए शास्त्री ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज की कड़ी मेहनत ने अब रंग दिखाना शुरू कर दिया है.

उन्होंने मैच के बाद अपने बयान में कहा, ''उसने पिछले तीन चार महीने कड़ी मेहनत की है जिसके नतीजे सामने हैं. मैंने अभी तक किसी भारतीय द्वारा घरेलू सरजमीं पर, विशेषकर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जब गेंद टर्न कर रही होती है, जो पारियां देखी हैं, उसमें कल की उसकी पारी सर्वश्रेष्ठ जवाबी हमले वाली थी.''

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

शास्त्री ने आगे कहा, ''हम उसके लिए सख्त रहे थे. कुछ भी आसानी से नहीं मिलता और उन्हें बताया गया कि उन्हें खेल का और ज्यादा सम्मान करना होगा. उसे थोड़ा वजन कम करना पड़ेगा और अपनी विकेटकीपिंग में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.''

इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट जीत, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत

शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करते हुए उसे अपनी बल्लेबाजी में तालमेल बिठना पड़ा. उन्होंने कहा, ''यह दो चरण की पारी थी. उसने रोहित साथ अपनी प्रकृति के खिलाफ (जो आसान नहीं है) जाकर साझेदारी बनाई और 50 रन बनाने के बाद ही ऐसा किया. उसकी कीपिंग शानदार रही.''

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में 23 वर्षीय ऋषभ पंत ने काफी दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने चार टेस्ट मैचों की छह पारियों में 54 की औसत और 84 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 270 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक और एक शतक भी देखने को मिला.

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया अंतिम मुकाबला टीम इंडिया ने एक पारी और 25 रन से जीतकर अपने नाम किया. मैच में मिली जीत के साथ ही विराट एंड कंपनी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है.

भारत की जीत में यूं तो कई खिलाड़ियों ने एक भूमिका निभाई लेकिन इन सभी के बीच ऋषभ पंत का शतक आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र रहा. युवा विकेटकपर बल्लेबाज ने पहली पारी के दौरान काफी कठिन परिस्थितियों में एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी.

पंत की पारी एहतियात और आक्रामकता का मिश्रण थी, जिसमें उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए. उन्होंने ये शतक छठे क्रम पर खेलते हुए बनाया और इस पारी का भारतीय टीम की जीत में वाकई में एक बड़ा किरदार रहा.

मैच में मिली जीत और इंग्लैंड को 3-1 से हराने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने जमकर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की प्रशंसा की. पंत की प्रशंसा करते हुए शास्त्री ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज की कड़ी मेहनत ने अब रंग दिखाना शुरू कर दिया है.

उन्होंने मैच के बाद अपने बयान में कहा, ''उसने पिछले तीन चार महीने कड़ी मेहनत की है जिसके नतीजे सामने हैं. मैंने अभी तक किसी भारतीय द्वारा घरेलू सरजमीं पर, विशेषकर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जब गेंद टर्न कर रही होती है, जो पारियां देखी हैं, उसमें कल की उसकी पारी सर्वश्रेष्ठ जवाबी हमले वाली थी.''

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

शास्त्री ने आगे कहा, ''हम उसके लिए सख्त रहे थे. कुछ भी आसानी से नहीं मिलता और उन्हें बताया गया कि उन्हें खेल का और ज्यादा सम्मान करना होगा. उसे थोड़ा वजन कम करना पड़ेगा और अपनी विकेटकीपिंग में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.''

इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट जीत, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत

शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करते हुए उसे अपनी बल्लेबाजी में तालमेल बिठना पड़ा. उन्होंने कहा, ''यह दो चरण की पारी थी. उसने रोहित साथ अपनी प्रकृति के खिलाफ (जो आसान नहीं है) जाकर साझेदारी बनाई और 50 रन बनाने के बाद ही ऐसा किया. उसकी कीपिंग शानदार रही.''

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में 23 वर्षीय ऋषभ पंत ने काफी दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने चार टेस्ट मैचों की छह पारियों में 54 की औसत और 84 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 270 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक और एक शतक भी देखने को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.