ETV Bharat / sports

कोहली एक मैच विनर हैं और उन्हें अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना चाहिए: लक्ष्मण - वीवीएस लक्ष्मण

हाल फिलहाल के समय में विराट कोहली की फॉर्म कुछ खास देखने को नहीं मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उन्होंने छह पारियों में 28.67 की औसत के साथ मात्र 172 रन बनाए थे.

Virat Kohli
Virat Kohli
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 2:13 PM IST

हैदराबाद: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का ऐसा कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में विराट कोहली को खुलकर खेलना चाहिए. लक्ष्मण के मुताबिक मेजबान टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है इसलिए कप्तान कोहली को बिना किसी दबाव के खुलकर अपने स्ट्रोक्स खेलने चाहिए.

बता दें कि, हाल फिलहाल के समय में विराट कोहली की फॉर्म कुछ खास देखने को नहीं मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उन्होंने छह पारियों में 28.67 की औसत के साथ मात्र 172 रन बनाए थे.

फिर चला पृथ्वी शॉ का बल्ला, रिकॉर्ड शतक के साथ मयंक अग्रवाल को छोड़ा पीछे

लक्ष्मण ने एक वेबसाइट से बात करते हुए अपने बयान में कहा, ''मेरा मानना है कि कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और भारतीय बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है. मेरे ख्याल से कोहली को खुलकर खेलना चाहिए और अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना चाहिए."

उन्होंने कहा, "उन्हें एंकर की भूमिका निभाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वह विस्फोटक बल्लेबाज हैं. अगर वह सकारात्मक तरीके से खेलते हैं इससे ना सिर्फ उनकी स्ट्राइक रेट बढ़ेगी बल्कि उनकी लय सभी के लिए फायदेमंद होगी. कोहली एक मैच विनर हैं."

विराट कोहली ने अभी तक कुल 85 टी-20I मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 138.43 के स्ट्राइक रेट और 50.48 की औसत के साथ 2928 रन देखने को मिले हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 12 टी-20I मैचों में उनके बल्ले से 130.57 के स्ट्राइक रेट और 31.45 की औसत के साथ 346 रन देखने को मिले हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ये दो बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

हैदराबाद: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का ऐसा कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में विराट कोहली को खुलकर खेलना चाहिए. लक्ष्मण के मुताबिक मेजबान टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है इसलिए कप्तान कोहली को बिना किसी दबाव के खुलकर अपने स्ट्रोक्स खेलने चाहिए.

बता दें कि, हाल फिलहाल के समय में विराट कोहली की फॉर्म कुछ खास देखने को नहीं मिली है. इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उन्होंने छह पारियों में 28.67 की औसत के साथ मात्र 172 रन बनाए थे.

फिर चला पृथ्वी शॉ का बल्ला, रिकॉर्ड शतक के साथ मयंक अग्रवाल को छोड़ा पीछे

लक्ष्मण ने एक वेबसाइट से बात करते हुए अपने बयान में कहा, ''मेरा मानना है कि कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और भारतीय बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है. मेरे ख्याल से कोहली को खुलकर खेलना चाहिए और अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना चाहिए."

उन्होंने कहा, "उन्हें एंकर की भूमिका निभाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वह विस्फोटक बल्लेबाज हैं. अगर वह सकारात्मक तरीके से खेलते हैं इससे ना सिर्फ उनकी स्ट्राइक रेट बढ़ेगी बल्कि उनकी लय सभी के लिए फायदेमंद होगी. कोहली एक मैच विनर हैं."

विराट कोहली ने अभी तक कुल 85 टी-20I मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 138.43 के स्ट्राइक रेट और 50.48 की औसत के साथ 2928 रन देखने को मिले हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 12 टी-20I मैचों में उनके बल्ले से 130.57 के स्ट्राइक रेट और 31.45 की औसत के साथ 346 रन देखने को मिले हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ये दो बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.