ETV Bharat / sports

भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बने इशांत शर्मा, ऐसा रहा अभी तक का सफर - भारत बनाम इंग्लैंड

इशांत शर्मा टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 11वें खिलड़ी बन गए हैं.

Ishant Sharma
Ishant Sharma
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 3:08 PM IST

हैदराबाद: दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 11वें खिलड़ी बन गए हैं. इशांत ने खास उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में हासिल की. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला पिंक बॉल के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

वाकई में अपने देश के लिए 100 टेस्ट खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए विशेष उपलब्धि से कम नहीं है. 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम में खेला था. दिलचस्प बात तो ये कि टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले इशांत कपिल देव के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने.

बता दे कि, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ही इशांत शर्मा ने लाल गेंद के साथ अपने 300 विकेट पूरे किए थे. 100वें टेस्ट मैच खेलने से पहले इशांत ने 32.22 की औसत के साथ 302 विकेट चटकाए थे और उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 7/74 का देखने को मिला था. इस दौरान उन्होंने 11 बार एक पारी में पांच और एक बार मैच में दस विकेट हासिल किए हैं.

100 टेस्ट मैचों तक पहुंचने के लिए उन्होंने सबसे अधिक टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया (25) के खिलाफ खेले. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 61, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 31, वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 46 लिए हैं.

उन्होंने साथ ही श्रीलंका के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 36, न्यूजीलैंड के खिलाफ सात टेस्ट मैचों में 35, बांग्लादेश के खिलाफ सात टेस्ट मैचों में 25, पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट में पांच और अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट में चार विकेट चटकाए हैं.

इशांत अब तक छह कप्तानों के अंडर में खेल चुके हैं. ये छह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे रहे हैं.

इतिहास के पन्नों से: इंग्लैंड के 1933 से 2017 तक के भारत दौरे की पूरी कहानी

भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाजों में कपिल देव (1978-1994), 131 टेस्ट पहले स्थान पर हैं. कपिल ने अपने करियर में कुल 434 विकेट लिए हैं. इसके बाद इशांत का नाम है.

तीसरे स्थान पर जहीर खान हैं, जो 2000 से 2014 के बीच 92 टेस्ट मैचों में खेले थे. जहीर ने कुल 311 विकेट लिए हैं. इस क्रम में चौथे स्थान पर जवागल श्रीनाथ, हैं, जिन्होंने 1991 से 1992 के बीच कुल 67 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 231 विकेट हासिल किए थे.

हैदराबाद: दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 11वें खिलड़ी बन गए हैं. इशांत ने खास उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में हासिल की. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला पिंक बॉल के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

वाकई में अपने देश के लिए 100 टेस्ट खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए विशेष उपलब्धि से कम नहीं है. 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम में खेला था. दिलचस्प बात तो ये कि टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले इशांत कपिल देव के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने.

बता दे कि, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ही इशांत शर्मा ने लाल गेंद के साथ अपने 300 विकेट पूरे किए थे. 100वें टेस्ट मैच खेलने से पहले इशांत ने 32.22 की औसत के साथ 302 विकेट चटकाए थे और उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 7/74 का देखने को मिला था. इस दौरान उन्होंने 11 बार एक पारी में पांच और एक बार मैच में दस विकेट हासिल किए हैं.

100 टेस्ट मैचों तक पहुंचने के लिए उन्होंने सबसे अधिक टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया (25) के खिलाफ खेले. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 61, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 31, वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 46 लिए हैं.

उन्होंने साथ ही श्रीलंका के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में 36, न्यूजीलैंड के खिलाफ सात टेस्ट मैचों में 35, बांग्लादेश के खिलाफ सात टेस्ट मैचों में 25, पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट में पांच और अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट में चार विकेट चटकाए हैं.

इशांत अब तक छह कप्तानों के अंडर में खेल चुके हैं. ये छह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे रहे हैं.

इतिहास के पन्नों से: इंग्लैंड के 1933 से 2017 तक के भारत दौरे की पूरी कहानी

भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाजों में कपिल देव (1978-1994), 131 टेस्ट पहले स्थान पर हैं. कपिल ने अपने करियर में कुल 434 विकेट लिए हैं. इसके बाद इशांत का नाम है.

तीसरे स्थान पर जहीर खान हैं, जो 2000 से 2014 के बीच 92 टेस्ट मैचों में खेले थे. जहीर ने कुल 311 विकेट लिए हैं. इस क्रम में चौथे स्थान पर जवागल श्रीनाथ, हैं, जिन्होंने 1991 से 1992 के बीच कुल 67 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 231 विकेट हासिल किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.