ETV Bharat / sports

IND vs ENG: दूसरे वनडे में दो बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं शिखर धवन - ms dhoni

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में अगर शिखर धवन 94 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो 50-50 ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अपने 6,000 रन पूरे कर लेंगे.

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 5:06 PM IST

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला एकदिवसीय मुकाबला टीम इंडिया ने 66 रनों से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक अहम भूमिका निभाई. धवन ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 98 रनों की शानदार पारी खेली. एक समय ऐसा लग रहा था कि शिखर बेहद ही आसानी के साथ अपना 18 वनडे शतक पूरा कर लेंगे लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला.

शिखर धवन को बेन स्टोक्स ने कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों कैच आउट करवाया. धवन भले ही शतक से चूक गए हो, लेकिन उनकी इस पारी ने विपक्षी टीम के खेमे में खलबली जरूर मचा दी है. बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में धवन को आखिर के चार मैचों के दौरान एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिल सका था.

शिखर धवन
शिखर धवन

प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

35 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सीरीज के शेष दोनों वनडे मैचों में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में शिखर के पास एक नहीं दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा. धवन ने अभी तक भारत के लिए 140 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 45.43 की औसत के साथ 5906 रन बनाए हैं.

दूसरे मैच में अगर धवन 94 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो 50-50 ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अपने 6,000 रन पूरे कर लेंगे. धवन ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 62वें और भारत के सिर्फ दसवें खिलाड़ी होंगे.

- भारत के लिए वनडे में 6,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी :

  • सचिन तेंदुलकर (18426)
  • विराट कोहली (12096)
  • सौरव गांगुली (11221)
  • राहुल द्रविड़ (10768)
  • महेंद्र सिंह धोनी (10599)
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378)
  • रोहित शर्मा (9148)
  • युवराज सिंह (8609)
  • वीरेंद्र सहवाग (7995)
  • शिखर धवन (5906)

इतना ही नहीं अगर धवन वाकई में 94 रन बनाकर छह हजार रन बनाने में कामयाब हुए तो वनडे में सबसे तेज 6,000 रन बनाने वाले विश्व के तीसरे और भारत के दूसरे खिलाड़ी भी बन जाएंगे. शिखर ने अभी तक (137 पारियां) खेली है.

- वनडे में सबसे तेज 6,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी :

  • हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) - 123 पारियां
  • विराट कोहली (भारत) - 136 पारियां
  • केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) - 139 पारियां
  • विवयन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) - 141 पारियां
  • सौरव गांगुली (भारत) - 147 पारियां
    शिखर धवन
    शिखर धवन

IND vs ENG: वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने क्रुणाल पांड्या

- टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 6,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी :

  • विराट कोहली - 136 पारियां
  • सौरव गांगुली - 147 पारियां
  • रोहित शर्मा - 162 पारियां
  • महेंद्र सिंह धोनी - 166 पारियां
  • सचिन तेंदुलकर - 170 पारियां

-- अखिल गुप्ता

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला एकदिवसीय मुकाबला टीम इंडिया ने 66 रनों से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत में अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक अहम भूमिका निभाई. धवन ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 98 रनों की शानदार पारी खेली. एक समय ऐसा लग रहा था कि शिखर बेहद ही आसानी के साथ अपना 18 वनडे शतक पूरा कर लेंगे लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला.

शिखर धवन को बेन स्टोक्स ने कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों कैच आउट करवाया. धवन भले ही शतक से चूक गए हो, लेकिन उनकी इस पारी ने विपक्षी टीम के खेमे में खलबली जरूर मचा दी है. बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में धवन को आखिर के चार मैचों के दौरान एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिल सका था.

शिखर धवन
शिखर धवन

प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

35 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सीरीज के शेष दोनों वनडे मैचों में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में शिखर के पास एक नहीं दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा. धवन ने अभी तक भारत के लिए 140 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 45.43 की औसत के साथ 5906 रन बनाए हैं.

दूसरे मैच में अगर धवन 94 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो 50-50 ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अपने 6,000 रन पूरे कर लेंगे. धवन ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 62वें और भारत के सिर्फ दसवें खिलाड़ी होंगे.

- भारत के लिए वनडे में 6,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी :

  • सचिन तेंदुलकर (18426)
  • विराट कोहली (12096)
  • सौरव गांगुली (11221)
  • राहुल द्रविड़ (10768)
  • महेंद्र सिंह धोनी (10599)
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378)
  • रोहित शर्मा (9148)
  • युवराज सिंह (8609)
  • वीरेंद्र सहवाग (7995)
  • शिखर धवन (5906)

इतना ही नहीं अगर धवन वाकई में 94 रन बनाकर छह हजार रन बनाने में कामयाब हुए तो वनडे में सबसे तेज 6,000 रन बनाने वाले विश्व के तीसरे और भारत के दूसरे खिलाड़ी भी बन जाएंगे. शिखर ने अभी तक (137 पारियां) खेली है.

- वनडे में सबसे तेज 6,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी :

  • हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) - 123 पारियां
  • विराट कोहली (भारत) - 136 पारियां
  • केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) - 139 पारियां
  • विवयन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) - 141 पारियां
  • सौरव गांगुली (भारत) - 147 पारियां
    शिखर धवन
    शिखर धवन

IND vs ENG: वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने क्रुणाल पांड्या

- टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 6,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी :

  • विराट कोहली - 136 पारियां
  • सौरव गांगुली - 147 पारियां
  • रोहित शर्मा - 162 पारियां
  • महेंद्र सिंह धोनी - 166 पारियां
  • सचिन तेंदुलकर - 170 पारियां

-- अखिल गुप्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.