हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. दूसरे मुकाबले का आगाज टीम इंडिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुआ. हालांकि, टीम के लिए ये फैसला सही नहीं रहा और दूसरे ओवर में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. गिल को ओली स्टोन ने आउट किया.
शुभमन गिल के विकेट के बाद अनुभवी रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभालने का काम किया और दोनों के बीच 85 रनों की साझेदारी देखने को मिली. नजरें जमा चुके पुजारा को जैक लीच ने आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. पुजारा 58 गेंदों पर (21) रन बनाकर आउट हुए. टीम अभी तक इन दो विकेट से उभरी भी नहीं थी कि मोइन अली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य कर आउट कर मेजबान टीम की कमर ही तोड़कर रख दी.
पहले मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे रोहित शर्मा अभी तक इस मैच में बढ़िया लय में नजर आए हैं. रोहित ने अपने ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. उनका टेस्ट फॉर्मेट में ये 12वां अर्धशतक रहा.
IPL 2021 Auction : श्रीसंत को नहीं मिली नीलामी में जगह, यूं किया रिएक्ट
पहले दिन के पहले सत्र के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन रहा. टीम के लिए रोहित शर्मा 80 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पांच के स्कोर पर नाबाद है.