चेन्नई : दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर मिली जीत के हीरो और मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन का श्रेय चेपक के घरेलू दर्शकों को दिया है.
ये भी पढ़े- IND vs ENG: पदार्पण टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले छठे भारतीय स्पिनर बने अक्षर पटेल
अश्विन ने अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आठ विकेट लेने के साथ साथ शतकीय पारी भी खेली. उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.
-
✅ A five-wicket haul
— ICC (@ICC) February 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
✅ A century
For his all-round brilliance, R Ashwin is adjudged Player of the Match.#INDvENG pic.twitter.com/jbZv6eSnOw
">✅ A five-wicket haul
— ICC (@ICC) February 16, 2021
✅ A century
For his all-round brilliance, R Ashwin is adjudged Player of the Match.#INDvENG pic.twitter.com/jbZv6eSnOw✅ A five-wicket haul
— ICC (@ICC) February 16, 2021
✅ A century
For his all-round brilliance, R Ashwin is adjudged Player of the Match.#INDvENG pic.twitter.com/jbZv6eSnOw
अश्विन ने मैच के बाद तमिल में कहा, "मैंने 'चेपक' में इन्हीं स्टैंडों से तब से क्रिकेट देखा जब मैं आठ या नौ साल का था. मेरे पिता मुझे किसी भी टेस्ट मैच के लिए यहां लाते थे और इस मैदान पर खेलने का मौका पाना मेरे लिए सपने जैसा था."
उन्होंने कहा, "मैंने यहां अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें से यह सबसे खास है. मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि जब भी मैंने गेंदबाजी की, तो मुझे हीरो जैसा अहसास हुआ. कोविड-19 के समय कोई क्रिकेट नहीं होने के कारण मालूम था कि टेस्ट मैचों के लिए भारी संख्या में दर्शक आएंगे."
उन्होंने आगे कहा, "यह मैच में चेन्नई के दर्शकों को समर्पित करता हूं. बिना दर्शकों के हम सीरीज में 0-1 से पीछे थे, लेकिन दर्शकों के आने के बाद हम 1-1 की बराबरी पर आ गए हैं. अहमदाबाद में भी दर्शक होंगे और उम्मीद है कि इसी प्रदर्शन को आगे भी कायम रख पाएंगे."
ये भी पढ़े- जीत में टॉस को पूरा श्रेय देना ठीक नहीं : विराट कोहली
अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में अपना पांचवां टेस्ट शतक भी लगाया.