ETV Bharat / sports

क्रुणाल पांड्या के यादगार डेब्यू के बाद हार्दिक ने कहा, पापा को तुम्हारे ऊपर गर्व होगा - ind vs eng

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू पर क्रुणाल पांड्या ने अपने हरफनमौला खेल से सभी को खासा प्रभावित किया. मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने उनके लिए ट्वीट कर लिखा कि, पापा को तुम पर गर्व होगा.

hardik pandya
hardik pandya
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:23 AM IST

हैदराबाद: मौजूदा समय में क्रिकेट के गलियारों में सभी की जुबां पर सिर्फ और सिर्फ क्रुणाल पांड्या का नाम ही सुनने को मिल रहा है. ऐसा हो भी क्यों ना, क्रुणाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने हरफनमौला खेल से सभी को खासा प्रभावित किया.

मंगलवार, 23 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में क्रुणाल पांड्या को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने पहले बल्ले और उसके बाद गेंद से शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में एक अहम भूमिका निभाई. पांड्या ने सातवें क्रम पर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए. उसके बाद उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 59 रन देकर एक विकेट भी अपनी झोली में डाला.

  • Papa would be proud. He’s smiling down on you bhai and sent an early birthday gift for you. You deserve the world and more. I couldn’t be happier for you bhai. This one is for you Papa ❤️ @krunalpandya24 pic.twitter.com/xxn9wfF689

    — hardik pandya (@hardikpandya7) March 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

IND vs ENG: वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने क्रुणाल पांड्या

मैच में क्रुणाल ने केवल 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, जो वनडे डेब्यू पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक भी रहा. बता दें कि, मैच में रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद क्रुणाल अपने पिता की याद में काफी भावुक नजर आए. दरअसल, हाल ही में उनके पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

मैच के बाद उनके भाई हार्दिक पांड्या ने ट्वीट कर लिखा कि, पापा को तुम पर गर्व होगा. हार्दिक ने लिखा, ''पापा को तुम्हारे ऊपर गर्व हुआ होगा. वो तुम्हारे लिए मुस्कुरा रहे होंगे भाई, और उन्होंने तुम्हारे जन्मदिन से पहले एक गिफ्ट भेजा है. तुम इस दुनिया को और बहुत कुछ डिजर्व करते हो. मैं तुम्हारे लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता भाई. ये आपके लिए था पापा.''

  • Papa, with every ball you were always on my mind and in my heart. Tears rolled down my face as I felt your presence with me. Thank you for being my strength, for being the biggest support I’ve had. I hope I made you proud. This is for you Papa, everything we do is for you Papa ❤️ pic.twitter.com/djQWaytETG

    — Krunal Pandya (@krunalpandya24) March 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं क्रुणाल ने भी अपने पिता के लिए ट्वीट किया और लिखा, ''पापा, हर बॉल के साथ आप हमेशा मेरे दिमाग और दिल में थे. अपने साथ आपकी मौजूदगी महसूस करते ही मेरे चेहरे पर आंसू आ गए. शुक्रिया, मेरी ताकत बनने के लिए. आप मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट थे. उम्मीद है कि मैंने आपको गर्व महसूस कराया. ये आपके लिए हैं पापा, जो कुछ भी हम करते हैं, वो आपके लिए ये है पापा.''

हैदराबाद: मौजूदा समय में क्रिकेट के गलियारों में सभी की जुबां पर सिर्फ और सिर्फ क्रुणाल पांड्या का नाम ही सुनने को मिल रहा है. ऐसा हो भी क्यों ना, क्रुणाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने हरफनमौला खेल से सभी को खासा प्रभावित किया.

मंगलवार, 23 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में क्रुणाल पांड्या को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने पहले बल्ले और उसके बाद गेंद से शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में एक अहम भूमिका निभाई. पांड्या ने सातवें क्रम पर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए. उसके बाद उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 59 रन देकर एक विकेट भी अपनी झोली में डाला.

  • Papa would be proud. He’s smiling down on you bhai and sent an early birthday gift for you. You deserve the world and more. I couldn’t be happier for you bhai. This one is for you Papa ❤️ @krunalpandya24 pic.twitter.com/xxn9wfF689

    — hardik pandya (@hardikpandya7) March 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

IND vs ENG: वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने क्रुणाल पांड्या

मैच में क्रुणाल ने केवल 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, जो वनडे डेब्यू पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक भी रहा. बता दें कि, मैच में रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद क्रुणाल अपने पिता की याद में काफी भावुक नजर आए. दरअसल, हाल ही में उनके पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

मैच के बाद उनके भाई हार्दिक पांड्या ने ट्वीट कर लिखा कि, पापा को तुम पर गर्व होगा. हार्दिक ने लिखा, ''पापा को तुम्हारे ऊपर गर्व हुआ होगा. वो तुम्हारे लिए मुस्कुरा रहे होंगे भाई, और उन्होंने तुम्हारे जन्मदिन से पहले एक गिफ्ट भेजा है. तुम इस दुनिया को और बहुत कुछ डिजर्व करते हो. मैं तुम्हारे लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता भाई. ये आपके लिए था पापा.''

  • Papa, with every ball you were always on my mind and in my heart. Tears rolled down my face as I felt your presence with me. Thank you for being my strength, for being the biggest support I’ve had. I hope I made you proud. This is for you Papa, everything we do is for you Papa ❤️ pic.twitter.com/djQWaytETG

    — Krunal Pandya (@krunalpandya24) March 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं क्रुणाल ने भी अपने पिता के लिए ट्वीट किया और लिखा, ''पापा, हर बॉल के साथ आप हमेशा मेरे दिमाग और दिल में थे. अपने साथ आपकी मौजूदगी महसूस करते ही मेरे चेहरे पर आंसू आ गए. शुक्रिया, मेरी ताकत बनने के लिए. आप मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट थे. उम्मीद है कि मैंने आपको गर्व महसूस कराया. ये आपके लिए हैं पापा, जो कुछ भी हम करते हैं, वो आपके लिए ये है पापा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.