ETV Bharat / sports

World Cup Super League Points Table : बांग्लादेश को हराकर फिर नंबर वन बना इंग्लैंड, भारत तीसरे पर लुढ़का

आईसीसी विश्व कप सुपर लीग अंक तालिका में इंग्लैंड एक बार फिर नंबर वन बन गया है. 3 मार्च को मीरपुर में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 132 रन से हराया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त कर लिया है.

England World Cup Super League
इंग्लैंड विश्व कप सुपर लीग
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 3:59 PM IST

नई दिल्लीः क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में बांग्लादेश को दूसरे वनडे मैच में हराकर इंग्लैंड फिर से शीर्ष पर पहुंच गया है. इंग्लैंड ने 155 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. इंग्लैंड ने 150 अंक के साथ टॉप पर बने न्यूजीलैंड को पछाड़ तक दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है. वहीं, नंबर 2 पर विराजमान भारत को भी नुकसान हुआ है. भारत अब 139 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. चौथे नंबर पर 130 प्वाइंट्स के साथ पाकिस्तान बना हुआ है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 120 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है. वहीं, बांग्लादेश भी 120 अंक के साथ छठे नंबर पर है. सातवें नंबर पर 115 अंक के साथ अफगानिस्तान पहुंच गया है. आठवें नंबर पर 88 अंक के साथ वेस्टइंडीज है. नौवे नंबर पर साउथ अफ्रीका 78 और दसवें नंबर पर श्रीलंका 77 अंक के साथ काबिज है.

इससे पहले 12 जनवरी 2023 को कराची में पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 79 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के प्वाइंट्स टेबल पर पहला स्थान पा लिया था. तब से न्यूजीलैंड शीर्ष पर काबिज था. वहीं, इंग्लैड, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जबकि एक टीम का क्वालीफाई करना अभी बाकी है.

क्या है ICC World Cup Super League
वर्ल्ड कप सुपर लीग (world cup super league) में सभी टीम को 8 सीरीज खेलनी होती है. इसमें 4 सीरीज घर पर और 4 सीरीज विदेश में खेली जाती है. इस लीग में हर सीरीज 3 मैचों की होती है, जिसमें जीतने वाली टीम को 10 अंक मिलते हैं. मैच टाई या परिणाम नहीं निकलने पर 5-5 अंक दोनों-दोनों टीमों को मिलते हैं. यह टूर्नामेंट 13 टीमों के बीच खेला जा रहा है. जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स और श्रीलंका शामिल हैं. लीग स्टेज के बाद भारत के अलावा 7 और टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालिफाई करेंगी. जबकि 2 टीमों का चयन आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः ICC World Cup Super League Points Table 2023: भारत को पछाड़कर न्यूजीलैंड बना नंबर 1

नई दिल्लीः क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में बांग्लादेश को दूसरे वनडे मैच में हराकर इंग्लैंड फिर से शीर्ष पर पहुंच गया है. इंग्लैंड ने 155 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. इंग्लैंड ने 150 अंक के साथ टॉप पर बने न्यूजीलैंड को पछाड़ तक दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है. वहीं, नंबर 2 पर विराजमान भारत को भी नुकसान हुआ है. भारत अब 139 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. चौथे नंबर पर 130 प्वाइंट्स के साथ पाकिस्तान बना हुआ है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 120 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है. वहीं, बांग्लादेश भी 120 अंक के साथ छठे नंबर पर है. सातवें नंबर पर 115 अंक के साथ अफगानिस्तान पहुंच गया है. आठवें नंबर पर 88 अंक के साथ वेस्टइंडीज है. नौवे नंबर पर साउथ अफ्रीका 78 और दसवें नंबर पर श्रीलंका 77 अंक के साथ काबिज है.

इससे पहले 12 जनवरी 2023 को कराची में पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 79 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के प्वाइंट्स टेबल पर पहला स्थान पा लिया था. तब से न्यूजीलैंड शीर्ष पर काबिज था. वहीं, इंग्लैड, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जबकि एक टीम का क्वालीफाई करना अभी बाकी है.

क्या है ICC World Cup Super League
वर्ल्ड कप सुपर लीग (world cup super league) में सभी टीम को 8 सीरीज खेलनी होती है. इसमें 4 सीरीज घर पर और 4 सीरीज विदेश में खेली जाती है. इस लीग में हर सीरीज 3 मैचों की होती है, जिसमें जीतने वाली टीम को 10 अंक मिलते हैं. मैच टाई या परिणाम नहीं निकलने पर 5-5 अंक दोनों-दोनों टीमों को मिलते हैं. यह टूर्नामेंट 13 टीमों के बीच खेला जा रहा है. जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स और श्रीलंका शामिल हैं. लीग स्टेज के बाद भारत के अलावा 7 और टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालिफाई करेंगी. जबकि 2 टीमों का चयन आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः ICC World Cup Super League Points Table 2023: भारत को पछाड़कर न्यूजीलैंड बना नंबर 1

Last Updated : Mar 4, 2023, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.