ETV Bharat / sports

स्किन कैंसर से जूझ रहे इंग्लिश क्रिकेटर सैम, बोले-18 डिग्री पर भी हो सकता है नुकसान - सैम बिलिंग्स स्किन कैंसर

आईपीएल में चेन्नई की टीम से खेल चुके इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर/बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने त्वचा कैंसर से अपनी लड़ाई का खुलासा किया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Sam Billings
सैम बिलिंग्स
author img

By

Published : May 9, 2023, 9:34 PM IST

लंदन : इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने खुलासा किया है कि वह त्वचा कैंसर से जूझ रहे हैं और ज्यादा देर तक धूप में रहने के खतरों को लेकर अपने साथी खिलाड़ियों में जागरूकता पैदा करना चाहते हैं. बिलिंग्स ने पिछले साल अपने सीने पर से घातक मेलेनोमा को हटाने के लिए दो ऑपरेशन करवाए थे. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी.

अपनी काउंटी टीम कैंट में नियमित जांच के दौरान पता चला था कि उन्हें त्वचा कैंसर है. इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने टेलीग्राफ से कहा कि मेरे शरीर में मेलेनोमा था जो 0.6 मिमी (गहरा) था. जब यह 0.7 मिमी गहरा हो जाता तो फिर यह वास्तव में गंभीर बन जाता, क्योंकि यह उस सीमा तक पहुंचने के बेहद करीब था. उन्होंने कहा कि अगर मैं उस दिन जांच कराने के बजाय बैठक में चला जाता तो फिर मुझे अगले छह महीने तक इंतजार करना होता और तब यह बेहद गंभीर हो जाता.

  • Great the @PCA have teamed up with @lifejacketskin !

    Last October I had a bit of a reality check, two operations to remove skin cancer off my chest put cricket on the back burner for a little while and into perspective. pic.twitter.com/bV1mgsHlLj

    — Sam Billings (@sambillings) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिलिंग्स ने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट, 28 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं. वह इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों को धूप में ज्यादा समय बिताने के खतरों से आगाह किया. बिलिंग्स ने कहा कि मैं केवल पेशेवर मैचों की ही बात नहीं कर रहा हूं. क्लब क्रिकेटर और खेल को देखने वाले लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. मैं हाल में लॉर्डस में खेला था और धूप खिली थी. भले ही तापमान 25 डिग्री नहीं था लेकिन 18 डिग्री पर भी आपको धूप से नुकसान पहुंच सकता है. मैं चाहता हूं क्रिकेट में इस खतरे को लेकर सभी मिलकर काम करें. अगर धूप खिली हो तो अपना बचाव करें.
(पीटीआई : भाषा)

ये भी पढ़ेंः आईपीएल 2023 : सैम बिलिंग्स आईपीएल से हटे, टेस्ट क्रिकेट पर करेंगे फोकस

लंदन : इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने खुलासा किया है कि वह त्वचा कैंसर से जूझ रहे हैं और ज्यादा देर तक धूप में रहने के खतरों को लेकर अपने साथी खिलाड़ियों में जागरूकता पैदा करना चाहते हैं. बिलिंग्स ने पिछले साल अपने सीने पर से घातक मेलेनोमा को हटाने के लिए दो ऑपरेशन करवाए थे. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी.

अपनी काउंटी टीम कैंट में नियमित जांच के दौरान पता चला था कि उन्हें त्वचा कैंसर है. इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने टेलीग्राफ से कहा कि मेरे शरीर में मेलेनोमा था जो 0.6 मिमी (गहरा) था. जब यह 0.7 मिमी गहरा हो जाता तो फिर यह वास्तव में गंभीर बन जाता, क्योंकि यह उस सीमा तक पहुंचने के बेहद करीब था. उन्होंने कहा कि अगर मैं उस दिन जांच कराने के बजाय बैठक में चला जाता तो फिर मुझे अगले छह महीने तक इंतजार करना होता और तब यह बेहद गंभीर हो जाता.

  • Great the @PCA have teamed up with @lifejacketskin !

    Last October I had a bit of a reality check, two operations to remove skin cancer off my chest put cricket on the back burner for a little while and into perspective. pic.twitter.com/bV1mgsHlLj

    — Sam Billings (@sambillings) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिलिंग्स ने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट, 28 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं. वह इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों को धूप में ज्यादा समय बिताने के खतरों से आगाह किया. बिलिंग्स ने कहा कि मैं केवल पेशेवर मैचों की ही बात नहीं कर रहा हूं. क्लब क्रिकेटर और खेल को देखने वाले लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. मैं हाल में लॉर्डस में खेला था और धूप खिली थी. भले ही तापमान 25 डिग्री नहीं था लेकिन 18 डिग्री पर भी आपको धूप से नुकसान पहुंच सकता है. मैं चाहता हूं क्रिकेट में इस खतरे को लेकर सभी मिलकर काम करें. अगर धूप खिली हो तो अपना बचाव करें.
(पीटीआई : भाषा)

ये भी पढ़ेंः आईपीएल 2023 : सैम बिलिंग्स आईपीएल से हटे, टेस्ट क्रिकेट पर करेंगे फोकस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.