नई दिल्ली : डीवाई पाटिल टी-20 कप के रोमांचक फाइनल मैच में रिलायंस वन टीम ने डीवाई पाटिल ग्रुप बी टीम को मैच की आखिरी बॉल पर 1 रन से हराकर कप पर अपना कब्जा जमाया. बता दें कि रिलाइंस वन टीम के लगभग हर खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के विभिन्न चरणों में शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल मैच में हरफनमौला खिलाड़ी रितिक शौकीन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत रिलायंस वन टीम ने 20 ओवरों में 153 रन का स्कोर खड़ा किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीवाई पाटिल ग्रुप बी की टीम पर रिलाइंस वन के गेंदबाज पारी की शुरुआत से ही दबाव बनाने में कामयाब रहे. डीवाई पाटिल ग्रुप बी की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन की दरकार थी लेकिन वो 1 रन से मैच हार गई. रिलाइंस वन की ओर से आखिरी ओवर आकाश मधवाल को सौंपा गया. उन्हें अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए 6 रनों को बचाने का मुश्किल काम करना था.
मधवाल की पहली गेंद पर बल्लेबाज बलतेज सिंह ने एक रन लिया लेकिन अगली गेंद पर ही उनके साथी बल्लेबाज जयेश पोखरा ने चौका जड़ दिया. समीकरण अचानक चार गेंदों पर दो रन पर आ गया. यहां पर मैच सही मायने में डीवाई पाटिल बी टीम के पाले में था. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह जादू से कम नहीं था. मधवाल की दूसरी और तीसरी बॉल डॉट हो गईं. पांचवी और छठी बॉल पर मधवाल ने लगातार दो विकेट लेकर फाइनल मैच में रिलायंस वन टीम को एक रन से जीत दिला दी. आपको बता दें कि रिलायंस वन टीम के कई खिलाड़ी 31 मार्च से शुरू होने वाले आगामी आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं.
(इनपुट: आईएएनएस)