ETV Bharat / sports

मार्क बाउचर मामले में अनुशासनात्मक सुनवाई मई तक टली - क्रिकेट न्यूज

सुनवाई कर रही पैनल के अध्यक्ष एडवोकेट टैरी मोटाउ ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाउचर ने मई में सुनवाई कराने की अपील की थी ताकि वह उनकी ओर से गवाही के लिये दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा खिलाड़ियों को बुला सके.

Disciplinary hearing in Mark Boucher case postponed to May
Disciplinary hearing in Mark Boucher case postponed to May
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 3:13 PM IST

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर के खिलाफ नस्लवाद के आरोपों में अनुशासनात्मक सुनवाई मई तक के लिये टाल दी गई है.

सुनवाई कर रही पैनल के अध्यक्ष एडवोकेट टैरी मोटाउ ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाउचर ने मई में सुनवाई कराने की अपील की थी ताकि वह उनकी ओर से गवाही के लिये दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा खिलाड़ियों को बुला सके.

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की साीरीज के लिए पहुंची वेस्टइंडीज टीम

उन्होंने मीडिया से कहा, "CSA मामले की शीघ्र सुनवाई चाहता है क्योंकि कुछ आरोप पुराने हैं. बाउचर अपनी ओर से गवाही से लिये कुछ खिलाड़ियों को बुलाना चाहते हैं लेकिन ये खिलाड़ी 17 फरवरी से एक मार्च तक न्यूजीलैंड और फिर 18 मार्च से 11 अप्रैल तक बांग्लादेश दौरे पर होंगे. दौरों के बीच में सुनवाई से व्यवधान पैदा होगा."

उन्होंने कहा, "दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मैने मामले की अगली सुनवाई 16 से 20 मई वाले सप्ताह में करने का फैसला किया है."

अपने जमाने के दिग्गज विकेटकीपरों में से रहे बाउचर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पॉल एडम्स ने मैचों के बाद बैठक में ऐसा गीत गाने का आरोप लगाया है जिसमें नस्लवादी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था.

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर के खिलाफ नस्लवाद के आरोपों में अनुशासनात्मक सुनवाई मई तक के लिये टाल दी गई है.

सुनवाई कर रही पैनल के अध्यक्ष एडवोकेट टैरी मोटाउ ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाउचर ने मई में सुनवाई कराने की अपील की थी ताकि वह उनकी ओर से गवाही के लिये दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा खिलाड़ियों को बुला सके.

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की साीरीज के लिए पहुंची वेस्टइंडीज टीम

उन्होंने मीडिया से कहा, "CSA मामले की शीघ्र सुनवाई चाहता है क्योंकि कुछ आरोप पुराने हैं. बाउचर अपनी ओर से गवाही से लिये कुछ खिलाड़ियों को बुलाना चाहते हैं लेकिन ये खिलाड़ी 17 फरवरी से एक मार्च तक न्यूजीलैंड और फिर 18 मार्च से 11 अप्रैल तक बांग्लादेश दौरे पर होंगे. दौरों के बीच में सुनवाई से व्यवधान पैदा होगा."

उन्होंने कहा, "दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मैने मामले की अगली सुनवाई 16 से 20 मई वाले सप्ताह में करने का फैसला किया है."

अपने जमाने के दिग्गज विकेटकीपरों में से रहे बाउचर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पॉल एडम्स ने मैचों के बाद बैठक में ऐसा गीत गाने का आरोप लगाया है जिसमें नस्लवादी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.