डोमिनिका : भारत व वेस्टइंडीज के बीच विंडसर पार्क में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले दोनों युवा खिलाड़ियों ने अभी तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. फील्डिंग के दौरान दोनों खिलाड़ियों में से ईशान किशन ने जहां विकेट के पीछे अच्छे कैच पकड़े, वहीं यशस्वी जयसवाल ने बल्लेबाजी में शानदार शुरुआत दी.
-
Yashavi Jaiswal gets off the mark in his own style💫
— CricTracker (@Cricketracker) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
First of many in Indian colours🙌
📸: Jio Cinema pic.twitter.com/kaB7sFo4nL
">Yashavi Jaiswal gets off the mark in his own style💫
— CricTracker (@Cricketracker) July 12, 2023
First of many in Indian colours🙌
📸: Jio Cinema pic.twitter.com/kaB7sFo4nLYashavi Jaiswal gets off the mark in his own style💫
— CricTracker (@Cricketracker) July 12, 2023
First of many in Indian colours🙌
📸: Jio Cinema pic.twitter.com/kaB7sFo4nL
भारतीय क्रिकेट टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट क्रिकेट मैच डेब्यू करने वाले दोनों युवा खिलाड़ियों ने मैच के पहले दिन अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया है. एक ओर जहां यशस्वी जयसवाल बेहतरीन फील्डिंग के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी भी की और मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 73 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे उनका कॉन्फिडेंस साफ जाहिर होता है. इस 40 रनों की पारी में उन्होंने 54.79 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 6 झन्नाटेदार चौके भी लगाए हैं.
-
Kishan's a keeper 🔒💪
— JioCinema (@JioCinema) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sharp work behind the stumps by the debutant 😍#WIvIND #SabJawaabMilenge #JioCinema pic.twitter.com/2n2bTXLtPr
">Kishan's a keeper 🔒💪
— JioCinema (@JioCinema) July 12, 2023
Sharp work behind the stumps by the debutant 😍#WIvIND #SabJawaabMilenge #JioCinema pic.twitter.com/2n2bTXLtPrKishan's a keeper 🔒💪
— JioCinema (@JioCinema) July 12, 2023
Sharp work behind the stumps by the debutant 😍#WIvIND #SabJawaabMilenge #JioCinema pic.twitter.com/2n2bTXLtPr
यशस्वी जयसवाल पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने ही मैच की पहली गेंद का सामना किया और पूरा ओवर मेडन खेला. धैर्य के साथ बल्लेबाजी करने को क्षमता को प्रदर्शित करते हुए जयसवाल ले छठे में ओवर में अपना खाता खोला और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले से पहला रन चौके के जरिए बनाया. जब उन्होंने जोसेफ अल्जारी की गेंद पर अपर कट करते हुए अपने टेस्ट मैच में रनों की शुरूआत की. इतना ही नहीं उन्होंने पहले दिन के भारतीय पारी के आखिरी ओवर में भी पहली ही गेंद पर वारिकन को जबरदस्त चौका लगाया.
वहीं टेस्ट कैप पाने वाले दूसरे खिलाड़ी ईशान किशन में भी अपने डेब्यू मैच में विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया है. रेमन रीफर का कैच पकड़ने के साथ-साथ जोशुआ डा सिल्वा को भी विकेट के पीछे कैच आउट किया. इन दोनों कैच को भी उन्होंने शानदार तरीके से पकड़ा. हालांकि इस पारी में उन्होंने एक-दो मौके मिस भी किए, लेकिन उससे भारतीय टीम को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
इस तरह से देखा जाय तो ईशान किशन और यशस्वी जयसवाल ने सारी आशंकाओं को निराधार साबित करते हुए कैरेबियन धरती पर टेस्ट करियर का शानदार तरीके से आगाज किया है.