ETV Bharat / sports

ऋषभ पंत को लेकर आई अच्छी खबर, एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं - दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ

डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने अस्पताल में ऋषभ पंत का हाला जानकर बताया कि वो मुस्करा रहे हैं और ठीक हैं.

श्याम शर्मा ने अस्पताल में ऋषभ पंत का हाला जाना
श्याम शर्मा
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 5:34 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के डायरेक्टर श्याम शर्मा (Shyam Sharma ) चोटिल ऋषभ पंत को देखने देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे. यहां वो ऋषभ पंत के परिजनों से बात करेंगे. श्याम शर्मा ने कहा, 'मैं मोरल सपोर्ट के लिए आया हूं. बीसीसीआई (BCCI) ही उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देगी वो परिवार की तरह है. वह अब ठीक है, मुस्करा रहा है और चोट से उबर रहा है. वह फिलहाल आईसीयू में है.'

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट 30 दिसंबर की सुबह हुआ था. उस दौरान ऋषभ पंत को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पंत के दाहिने पैर का एक्सरे भी कराया गया था, जिसमें यह पता चला था कि ऋषभ पंत के पैर में काफी गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि, निजी अस्पताल की ओर से किए गए एक्स- रे की रिपोर्ट भी अब वायरल होने लगी है. इसके बाद ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हालांकि कल देर शाम बीसीसीआई ने ऋषभ पंत का मेडिकल बुलेटिन जारी किया था, जिसमें सिर और पैर में लगी चोटों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई थी. श्याम शर्मा ने कहा, 'पंत के इलाज के भविष्य की योजना बीसीसीआई द्वारा तय की जायेगी. इस बारे में फैसला करने के लिए बीसीसीआई ही अधिकृत है. मैं सद्भावना के तौर पर यहां आया हूं क्योंकि हमारे अध्यक्ष रोहन जेटली ने मुझसे जाने और पंत से मिलने के लिए कहा.

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे का शिकार पंत के नाम जुड़ी उपलब्धि, बुमराह को भी सम्मान

ऋषभ पंत हमारे बच्चे की तरह है. मैं यहां उसका मनोबल बढ़ाने आया हूं.' उन्होंने कहा कि फिलहाल पंत को दिल्ली ले जाने के लिए एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है. बाकी जो कुछ भी करना है उसका फैसला बीसीसीआई करेगा. जो भी सर्वश्रेष्ठ इलाज होगा वह उन्हें दिया जाएगा.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के डायरेक्टर श्याम शर्मा (Shyam Sharma ) चोटिल ऋषभ पंत को देखने देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे. यहां वो ऋषभ पंत के परिजनों से बात करेंगे. श्याम शर्मा ने कहा, 'मैं मोरल सपोर्ट के लिए आया हूं. बीसीसीआई (BCCI) ही उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देगी वो परिवार की तरह है. वह अब ठीक है, मुस्करा रहा है और चोट से उबर रहा है. वह फिलहाल आईसीयू में है.'

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट 30 दिसंबर की सुबह हुआ था. उस दौरान ऋषभ पंत को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पंत के दाहिने पैर का एक्सरे भी कराया गया था, जिसमें यह पता चला था कि ऋषभ पंत के पैर में काफी गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि, निजी अस्पताल की ओर से किए गए एक्स- रे की रिपोर्ट भी अब वायरल होने लगी है. इसके बाद ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हालांकि कल देर शाम बीसीसीआई ने ऋषभ पंत का मेडिकल बुलेटिन जारी किया था, जिसमें सिर और पैर में लगी चोटों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई थी. श्याम शर्मा ने कहा, 'पंत के इलाज के भविष्य की योजना बीसीसीआई द्वारा तय की जायेगी. इस बारे में फैसला करने के लिए बीसीसीआई ही अधिकृत है. मैं सद्भावना के तौर पर यहां आया हूं क्योंकि हमारे अध्यक्ष रोहन जेटली ने मुझसे जाने और पंत से मिलने के लिए कहा.

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे का शिकार पंत के नाम जुड़ी उपलब्धि, बुमराह को भी सम्मान

ऋषभ पंत हमारे बच्चे की तरह है. मैं यहां उसका मनोबल बढ़ाने आया हूं.' उन्होंने कहा कि फिलहाल पंत को दिल्ली ले जाने के लिए एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है. बाकी जो कुछ भी करना है उसका फैसला बीसीसीआई करेगा. जो भी सर्वश्रेष्ठ इलाज होगा वह उन्हें दिया जाएगा.

(आईएएनएस)

Last Updated : Dec 31, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.