ETV Bharat / sports

100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाकर वार्नर ने बनाया रिकॉर्ड, चौका मारकर हुए रिटायर्ड हर्ट - double hundred in 100th Test Match

जो रूट के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है.

David Warner retired hurt  after double hundred in 100th Test Match
दोहरा शतक जमाकर वार्नर ने बनाया रिकॉर्ड
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 1:50 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दुनिया के ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाया है. 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले वे सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं. इसके पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड के जो रूट को हासिल थी.

डेविड वार्नर ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की है. डेविड वॉर्नर अपनी इस पारी में 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. बताया जा रहा है कि पारी के 77वें ओवर में नगिदी का गेंद पर चौका लगाते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, लेकिन उसी के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए.

अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने के बाद पैर में खिंचाव होने के कारण वॉर्नर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे. हालांकि फिजियो ने अपनी ओर से कोशिश की लेकिन आराम न मिलने से वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गए.

आपको बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 2021 में भारत के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के दौरान पहले टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक लगाने के बाद यह उपलब्धि हासिल की थी और अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. इस 30 साल के बल्लेबाज ने मैच के दूसरे सत्र में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद के लांग ऑन के ऊपर से शानदार छक्के के साथ अपना दोहरा शतक पूरा किया था.

लेकिन 36 वर्षीय वार्नर ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शतक बनाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया. वार्नर ने 144 गेंदों में तीन अंकों का आंकड़ा छू लिया. लंच के बाद शतक पूरा करने तक के सफर में वार्नर ने 8 चौके लगाए. वार्नर 254 गेंदों में 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, लेकिन इस शतक के साथ वार्नर अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए.

इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे ने 1968 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाये थे. 11 साल पहले टेस्ट डेब्यू करने वाले डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी और तीसरे ओपनर बने हैं.

सिर्फ़ चार टेस्ट ओपनरों के वॉर्नर से अधिक शतक हैं. 1992 से कम से कम 3000 टेस्ट रन बनाने वाले 118 बल्लेबाजों में केवल वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट ने ही वॉर्नर से तेज बनाए हैं.

100 टेस्ट में शतक बनाने वाले अन्य खिलाड़ियों की सूची में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद, वेस्ट इंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज, इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट,पाकिस्तान के इंजमाम उल हक, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला तथा इंग्लैंड के जो रुट शामिल हैं. इन एलीट बल्लेबाजों में केवल पोंटिंग ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है.

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दुनिया के ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाया है. 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले वे सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं. इसके पहले यह उपलब्धि इंग्लैंड के जो रूट को हासिल थी.

डेविड वार्नर ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की है. डेविड वॉर्नर अपनी इस पारी में 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. बताया जा रहा है कि पारी के 77वें ओवर में नगिदी का गेंद पर चौका लगाते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, लेकिन उसी के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए.

अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने के बाद पैर में खिंचाव होने के कारण वॉर्नर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे. हालांकि फिजियो ने अपनी ओर से कोशिश की लेकिन आराम न मिलने से वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गए.

आपको बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 2021 में भारत के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के दौरान पहले टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक लगाने के बाद यह उपलब्धि हासिल की थी और अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. इस 30 साल के बल्लेबाज ने मैच के दूसरे सत्र में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद के लांग ऑन के ऊपर से शानदार छक्के के साथ अपना दोहरा शतक पूरा किया था.

लेकिन 36 वर्षीय वार्नर ने मंगलवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शतक बनाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया. वार्नर ने 144 गेंदों में तीन अंकों का आंकड़ा छू लिया. लंच के बाद शतक पूरा करने तक के सफर में वार्नर ने 8 चौके लगाए. वार्नर 254 गेंदों में 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, लेकिन इस शतक के साथ वार्नर अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए.

इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे ने 1968 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाये थे. 11 साल पहले टेस्ट डेब्यू करने वाले डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी और तीसरे ओपनर बने हैं.

सिर्फ़ चार टेस्ट ओपनरों के वॉर्नर से अधिक शतक हैं. 1992 से कम से कम 3000 टेस्ट रन बनाने वाले 118 बल्लेबाजों में केवल वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट ने ही वॉर्नर से तेज बनाए हैं.

100 टेस्ट में शतक बनाने वाले अन्य खिलाड़ियों की सूची में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद, वेस्ट इंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज, इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट,पाकिस्तान के इंजमाम उल हक, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला तथा इंग्लैंड के जो रुट शामिल हैं. इन एलीट बल्लेबाजों में केवल पोंटिंग ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है.

Last Updated : Dec 28, 2022, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.