सिडनीः श्रीलंका के क्रिकेटर दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) को बेल मिली गई है. उन्हें 6 नवंबर को यौन उत्पीड़न के मामल में सिडनी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दनुष्का पर महिला से बलात्कार के कथित प्रयास के दौरान गला दबाकर मारने के भी आरोप लगे थे. महिला ने आरोप लगाया था कि श्रीलंका (Sri Lanka) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गुणाथिलका ने उसके साथ डेट पर जाने के दौरान दो नवंबर को सिडनी के रोज बे में उसके घर पर चार बार उसका यौन उत्पीड़न किया था.
गुणाथिलका टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में हिस्सा लेने वाली श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे. सिडनी पुलिस ने 31 साल के गुणाथिलका को टीम होटल से गिरफ्तार किया जबकि श्रीलंका की टीम के अन्य सदस्य टीम के सुपर 12 चरण से बाहर होने के बाद स्वदेश लौट गई. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को सात नवंबर को जमानत नहीं मिली थी. अगर उन पर दोष साबित हो जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 14 साल जेल की सजा हो सकती है.
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुणाथिलका को खेल के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया है. घटना से शर्मसार श्रीलंका सरकार ने एसएलसी (SLC) को इस मामले की तुरंत जांच कराने को कहा है. गुणाथिलका ने नामीबिया के खिलाफ श्रीलंका के पहले दौर के मैच में खेले थे और खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे. वह बाद में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे लेकिन टीम के सुपर 12 चरण में जगह बनाने के बाद वह टीम के साथ जुड़े रहे.
गुणाथिलका का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले 2021 में इंग्लैंड दौरे में अपने साथी कुसाल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के साथ टीम के जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के कारण श्रीलंका बोर्ड ने उसे एक साल के लिए निलंबित कर दिया था.
बोर्ड ने 2018 में भी टीम के नियमों का उल्लंघन करने पर उसे छह माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. उसी वर्ष गुणाथिलका को निलंबन झेलना पड़ा था क्योंकि उसके एक अज्ञात दोस्त पर नार्वे की महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था. बोर्ड ने 2017 में भी अभ्यास सत्र में नहीं आने और एक मैच के लिए क्रिकेट के अपने सामान के बिना पहुंचने पर गुणाथिलका को सीमित ओवरों के छह मैचों के लिए निलंबित कर दिया था. गुणाथिलका ने श्रीलंका की तरफ से आठ टेस्ट, 47 वनडे और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
(पीटीआई-भाषा)