ETV Bharat / sports

CWG 2022: हम फाइनल में लगातार गलतियां दोहरा रहे हैं : हरमनप्रीत - हरमनप्रीत कौर

ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार हुए टी-20 महिला क्रिकेट फाइनल में रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत को नौ रन से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया.

commonwealth games 2022  CWG 2022  india in CWG 2022  Harmanpreet Kaur  Harmanpreet Kaur statement  team india captain harmanpreet kaur  sports news in hindi  CWG 2022 news in hindi  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर  हरमनप्रीत कौर  राष्ट्रमंडल खेलों 2022
commonwealth games 2022
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 4:34 PM IST

बर्मिंघम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने खिताबी मुकाबले में फिर से बल्लेबाजी पतन पर निराशा व्यक्त की. साथ ही हरमनप्रीत ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को फाइनल में लगातार एक जैसी गलतियां दोहराने से बचना होगा. महिला क्रिकेट को पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया जिसमें भारतीय टीम के पास स्वर्ण पदक जीतने का सुनहरा मौका था. भारत हालांकि फाइनल में फिर से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और ऑस्ट्रेलिया से नौ रन से हार गया.

इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाजी उसी तरह से लड़खड़ा गई जैसे कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्वकप और 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप के दौरान देखने को मिला था. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, हर बार बड़े फाइनल्स में हम (बल्लेबाजी में) लगातार एक जैसी गलतियां दोहरा रहे हैं. यह ऐसी चीज है जिसमें हमें सुधार करना होगा. उन्होंने कहा, हम लीग चरण या द्विपक्षीय सीरीज में इस तरह की गलतियां नहीं करते हैं. यह कहीं ना कहीं हमारे दिमाग में घर कर गई है.

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

भारत को अंतिम छह ओवर में 50 रन की दरकार थी और उसके पास आठ विकेट बचे हुए थे. भारत को तब आसानी से जीत दर्ज करनी चाहिए थी लेकिन उसने बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन के कारण 13 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए. हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिगेज ने 96 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए. हरमनप्रीत ने कहा, मैं हमेशा एक अतिरिक्त बल्लेबाज की तलाश में रहती हूं. अभी हम इस पर काम कर रहे हैं. एक बार हम इसे हासिल कर लेंगे तो फिर बल्लेबाजी पतन से उबर जाएंगे.

उन्होंने कहा, दो विकेट गंवाने के बाद जेमिमा और मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह उस समय की जरूरत थी. आपको संयमित होकर खेलने की जरूरत थी. हम वास्तव में लक्ष्य के करीब थे. हरमनप्रीत ने कहा, अगर मैं या पूजा (वस्त्राकर) में से कोई टिका रहता तो हम मैच जीत सकते थे. लेकिन यह खेल का हिस्सा है. कई बार कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती हैं. हमें यहां काफी कुछ सीखने को मिला.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे शरत कमल और निकहत जरीन

भारत भले ही फाइनल में हार गया लेकिन हरमनप्रीत राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश और संतुष्ट हैं. भारतीय कप्तान ने कहा, मैं जानती हूं कि हम स्वर्ण पदक जीतने के करीब थे लेकिन कुल मिलाकर हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. हम पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे और हमें खुशी है कि हमने रजत पदक जीता. उन्होंने कहा, यह पदक ऐसा है जिससे कि देश में लोग प्रेरित होंगे और वह क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं. एक टीम के रूप में हम युवा लड़कियों को प्रेरित करना चाहते हैं. इस तरह के मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने से देश में लोग प्रेरित होंगे.

ऑलराउंडर ताहिला मैकग्रा कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई एकादश का हिस्सा थी. हरमनप्रीत ने इस बारे में कहा, उन्होंने हमें टॉस से पहले इस बारे में सूचित किया. यह ऐसी चीज है जो हमारे नियंत्रण में नहीं है. राष्ट्रमंडल खेलों को इस बारे में फैसला करना था और वह बहुत बीमार नहीं थी और हमें कोई दिक्कत नहीं थी. इसलिए हमने खेलने का फैसला किया. हमें खेल भावना दिखानी थी. मुझे खुशी है कि ताहिला को मना नहीं किया गया.

बर्मिंघम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने खिताबी मुकाबले में फिर से बल्लेबाजी पतन पर निराशा व्यक्त की. साथ ही हरमनप्रीत ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को फाइनल में लगातार एक जैसी गलतियां दोहराने से बचना होगा. महिला क्रिकेट को पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया जिसमें भारतीय टीम के पास स्वर्ण पदक जीतने का सुनहरा मौका था. भारत हालांकि फाइनल में फिर से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और ऑस्ट्रेलिया से नौ रन से हार गया.

इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाजी उसी तरह से लड़खड़ा गई जैसे कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्वकप और 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप के दौरान देखने को मिला था. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, हर बार बड़े फाइनल्स में हम (बल्लेबाजी में) लगातार एक जैसी गलतियां दोहरा रहे हैं. यह ऐसी चीज है जिसमें हमें सुधार करना होगा. उन्होंने कहा, हम लीग चरण या द्विपक्षीय सीरीज में इस तरह की गलतियां नहीं करते हैं. यह कहीं ना कहीं हमारे दिमाग में घर कर गई है.

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

भारत को अंतिम छह ओवर में 50 रन की दरकार थी और उसके पास आठ विकेट बचे हुए थे. भारत को तब आसानी से जीत दर्ज करनी चाहिए थी लेकिन उसने बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन के कारण 13 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए. हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिगेज ने 96 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए. हरमनप्रीत ने कहा, मैं हमेशा एक अतिरिक्त बल्लेबाज की तलाश में रहती हूं. अभी हम इस पर काम कर रहे हैं. एक बार हम इसे हासिल कर लेंगे तो फिर बल्लेबाजी पतन से उबर जाएंगे.

उन्होंने कहा, दो विकेट गंवाने के बाद जेमिमा और मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह उस समय की जरूरत थी. आपको संयमित होकर खेलने की जरूरत थी. हम वास्तव में लक्ष्य के करीब थे. हरमनप्रीत ने कहा, अगर मैं या पूजा (वस्त्राकर) में से कोई टिका रहता तो हम मैच जीत सकते थे. लेकिन यह खेल का हिस्सा है. कई बार कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती हैं. हमें यहां काफी कुछ सीखने को मिला.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: समापन समारोह में ध्वजवाहक होंगे शरत कमल और निकहत जरीन

भारत भले ही फाइनल में हार गया लेकिन हरमनप्रीत राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश और संतुष्ट हैं. भारतीय कप्तान ने कहा, मैं जानती हूं कि हम स्वर्ण पदक जीतने के करीब थे लेकिन कुल मिलाकर हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. हम पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे और हमें खुशी है कि हमने रजत पदक जीता. उन्होंने कहा, यह पदक ऐसा है जिससे कि देश में लोग प्रेरित होंगे और वह क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं. एक टीम के रूप में हम युवा लड़कियों को प्रेरित करना चाहते हैं. इस तरह के मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने से देश में लोग प्रेरित होंगे.

ऑलराउंडर ताहिला मैकग्रा कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई एकादश का हिस्सा थी. हरमनप्रीत ने इस बारे में कहा, उन्होंने हमें टॉस से पहले इस बारे में सूचित किया. यह ऐसी चीज है जो हमारे नियंत्रण में नहीं है. राष्ट्रमंडल खेलों को इस बारे में फैसला करना था और वह बहुत बीमार नहीं थी और हमें कोई दिक्कत नहीं थी. इसलिए हमने खेलने का फैसला किया. हमें खेल भावना दिखानी थी. मुझे खुशी है कि ताहिला को मना नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.