नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर पूरी भारत की नजर है. टीम पहली बार कामनवेल्थ गेम्स में शामिल किए गए क्रिकेट इवेंट में देश के लिए गोल्ड हासिल करने का इरादा लेकर उतरेगी. ऐसे में खबर है कि कामनवेल्थ के लिए बर्मिंघम जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के छह सदस्यों को अब भी वीजा मिलने का इंतजार है. टीम को इन खेलों के लिए रवाना होने में अब काफी कम समय रह गया है.
महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम खेलों में पहली बार खेलने उतरेगी. भारतीय टीम इसके लिए फिलहाल बेंगलुरू में ट्रेनिंग कर रही है और उसे बर्मिंघम के लिए रविवार को रवाना होना है. वीजा नहीं मिलने के मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय ओलिंपिक संघ (आइओए) के साथ संपर्क में है. आइओए के सूत्र ने कहा, कुछ वीजा शुक्रवार को आए हैं, लेकिन अभी भी छह लोगों के वीजा आने बाकी है, जिसमें से तीन क्रिकेटर और तीन सहायक स्टॉफ हैं. बाकी के वीजा शनिवार को आएंगे. गर्मियों की भीड़ के कारण ब्रिटेन का वीजा मिलने में दे हो रही है. वहीं, भारत के दल प्रमुख राजेश भंडारी को उनका वीजा मिल गया है, लेकिन उप प्रमुख प्रशांत कुशवाहा को अभी भी वीजा मिलने का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Injury: जडेजा की चोट पर BCCI का अपडेट, जानें कब होगी वापसी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान 11 जुलाई को हो गया था. हरनप्रीत कौर भारत की कप्तानी करेंगी. क्रिकेट की वापसी 24 साल बाद इस टूर्नामेंट में हुई है. पिछली बार साल 1998 में क्रिकेट इसका हिस्सा था. इस बार सिर्फ महिला टीमें ही राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेंगी. टेस्ट क्रिकेट के लिए मशहूर एजबेस्टन में क्रिकेट के मैच होंगे. आठ टीमें टूर्नामेंट में दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें: 'वनडे क्रिकेट धीमी मौत मर रहा है, टेस्ट अभी भी मजबूत'
भारत ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान के साथ है. श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप-बी में रखा गया है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
खेलों के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिगेज, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा.